अजमेर सहित 13 जिलों के शहरी इलाकों में जारी रहेगा रात 8 से सुबह 6 तक का कर्फ्यू

जयपुर. राजस्‍थान सरकार ने एक बार फिर नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है. सरकार ने फिलहाल जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नौगार, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर जिले के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू जारी रखने का आदेश जारी किया है. राज्य सरकार के अनुसार कोरोना संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू को अभी जारी रखा जाएगा. कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.

बंद रहेंगे बाजार
इस दौरान सभी 13 जिलों के शहरी इलाकों में स्थित बाजारों को रात 8 बजे से पहले बंद कर दिया जाएगा. साथ ही किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी. लोगों के किसी भी स्‍थान पर जमा होने पर भी पाबंदी रहेगी.

वैक्सीन का ड्राई रन शुरू
वहीं राजस्थान में शनिवार को कोरोना वैक्सीन ड्राई रन शुरू हो गया है. इसके लिए प्रदेश के 7 जिलों में 19 सेंटर्स स्थापित किए गए हैं. जयपुर में 4, भीलवाड़ा में 2, करौली में 2, अजमेर में 2, बांसवाड़ा में 4, जोधपुर में 2 और बीकानेर में 3 सेंटर्स पर ड्राई रन होगा. जयपुर से सभी जिला स्तर पर कोरोना वैक्सीन के वाइल रखने के लिए फ्रीजर सेंटर बनाए जा चुके हैं.

error: Content is protected !!