आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने इंडस वेलनेस कोड ट्रस्ट के साथ सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर

ऽ इंडस वेलनेस कोड ट्रस्ट ने उत्तरी अमेरिका में सिलिकॉन वैली यूएसए के व्यावसायिक रूप से संचालित सबसे बड़े इंडिया कम्युनिटी सेंटर (आईसीसी-सीडब्ल्यूसी) के सहयोग से भारत में जयपुर में की वेलनेस रिसोर्स सेंटर की शुरुआत।
ऽ स्ट्रेटेजिक पार्टनर के तौर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के साथ भारत में शुरू किया गया पहला वेलनेस रिसोर्स सेंटर

जयपुर, 11 अप्रैल 2021- आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने आज इंडस वेलनेस कोड ट्रस्ट (आईडब्ल्यूसीटी) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इंडस वेलनेस कोड ट्रस्ट ने भारत में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के सहयोग से अपना पहला वेलनेस रिसोर्स सेंटर शुरू किया है। यह पहल पिछले 3 वर्षों में उत्तरी अमेरिका में सिलिकॉन वैली यूएसए के पेशेवर रूप से संचालित सबसे बड़े इंडिया कम्युनिटी सेंटर क्रेक द वेलनेस कोड (आईसीसी-सीडब्ल्यूसी) के सहयोग से की गई है।

वेलनेस रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन एसएमएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर के पिं्रसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रेसीडेंट डा.ॅ पी. आर. सोडानी और इंडस वेलनेस कोड ट्रस्ट के चेयरमैन और फाउंडर श्री नरेन बख्शी भी मौजूद रहे। आईसीसी-सीडब्ल्यूसी ने पश्चिमी देशों में अनेक स्थानों पर वेलनेस रिसोर्स सेंटर खोले हैं और स्वास्थ्य और कल्याण अभियानों के माध्यम से अनेक लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डाला है। इसके लिए आईसीसी-सीडब्ल्यूसी की भरपूर प्रशंसा भी हुई है।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एसएमएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर के पिं्रसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने कहा, ‘‘कोविड- 19 के बाद न्य-नाॅर्मल के मौजूदा दौर में चिकित्सकों और रोगियों ने बदलाव को अपना लिया है। जब हम रोग निवारक से जुड़े पहलुओं की तरफ देखते हैं, तो हमें ‘वेलनेस’ को प्राथमिकता देनी चाहिए। कोविड-19 ने चिकित्सा और स्वास्थ्य जगत में एक किस्म की अर्जेन्सी पैदा की है, जिसके बाद वेलनेस की तरफ लोगों का ध्यान गया है। जहां तक वेलनेस का सवाल है, तो यह बहुआयामी है और समग्र स्वास्थ्य, खुशी और कल्याण का कारण बनती है। मौजूदा दौर में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण सबसे महत्वपूर्ण आयाम हैं। ऐसी स्थिति में आईडब्ल्यूसीटी और आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जैसे संगठनों को एक स्वस्थ और रोग मुक्त भारत बनाने के लिए स्वास्थ्य प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और इस दिशा में सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए।’’

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रेसीडेंट, डाॅ. पी. आर. सोडानी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘कोविड-19 ने पूरे स्वास्थ्य क्षेत्र में परिवर्तन की एक नई लहर उत्पन्न की है। इस महामारी ने हमारी जीवनशैली को बहुत बड़ा झटका दिया है और आज शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर चर्चा होने लगी है। इंडस वेलनेस कोड ट्रस्ट के साथ किया गया यह समझौता दरअसल एक रणनीतिक गठबंधन है, जहां आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ज्ञान निर्माण और प्रसार गतिविधियों के लिए एक नाॅलेज पार्टनर की महत्वपूर्ण भूमिका में होगा। इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य प्रिवेंशन और वेलनेस की दिशा में सरकारी नीतियों को प्रभावित करना होगा। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी अपने फैकल्टीज़, कर्मचारियों और छात्रों के बीच वेलनेस को बढ़ावा देने के लिए वेलनेस रिसोर्स सेंटर के साथ अग्रणी भागीदारों में से एक होगा। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और आईडब्ल्यूसीटी वेबिनार, सम्मेलन और वेलनेस सपोर्ट ग्रुप्स के माध्यम से ज्ञान संबंधी संसाधन और विशेषज्ञता को साझा करेंगे। हमें खुशी है कि वेलनेस की मुहिम को आगे बढ़ने की दिशा में आईडब्ल्यूसीटी ने आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रति अपना भरोसा जताया है।’’

इंडस वेलनेस कोड ट्रस्ट के चेयरमैन और फाउंडर श्री नरेन बख्शी ने कहा, ‘‘वेलनेस को वर्तमान दौर की सबसे बड़ी जरूरत समझा जाना चाहिए और इसीलिए आज वेलनेस पर फोकस करने की आवश्यकता भी है। महामारी के बाद एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए वेलनेस बहुत महत्वपूर्ण है और आईसीसी के मुख्य ट्रस्टी और सीडब्ल्यूसी के चीफ मेंटाॅर और को-फाउंडर के रूप में, मुझे अपने पैतृक स्थान जयपुर में पहले वेलनेस रिसोर्स सेंटर की स्थापना करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। जल्द ही देशभर में हम इसका विस्तार करेंगे। मुझे खुशी है कि मेरे मित्र अशोक अग्रवाल के परिवार द्वारा स्थापित आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर हमारे पहले रणनीतिक नाॅलेज पार्टनर के रूप में जुड़ा है, जो हैल्थ, हाॅस्पिटल और फार्मास्युटिकल सेक्टर में बेहतर हैल्थकेयर मैनेजर तैयार कर रहा है।’’

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और आईडब्ल्यूसीटी के बीच साझेदारी के साथ शुरू होने वाले वेलनेस रिसोर्स सेंटर के माध्यम से हैल्थकेयर स्टार्टअप्स को अनेक नए अवसर हासिल होंगे, जिन्हें आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के सेंटर फाॅर इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से सपोर्ट मिलेगा।

वेलनेस रिसोर्स सेंटर के उद्घाटन समारोह में यूथ आइकन शिव विनय पांडे की ओर से योग सत्र का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर डॉ. रश्मि जैन (सलाहकार, आईडब्ल्यूसी ट्रस्ट) ने सेंटर के बारे में जानकारी दी। उद्घाटन के बाद न्यूट्रीशन और हैल्दी कुकिंग सेशन भी हुआ। आखिर में वेलनेस पर वेबिनार का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉ प्रतीक्षा गांधी (प्रथम प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजिस्ट), श्री रोहित साबू (अध्यक्ष और सीईओ, एनईआई जयपुर), डॉ. पी. आर. सोडानी, प्रेसीडेंट, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और श्रीमती नीता बूचरा (पूर्व नेशनल प्रेसीडेंट, फिक्की फ्लो, फाउंडर चेयरपर्सन, फ्लो, जयपुर) जैसे विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए।

error: Content is protected !!