कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर का आयोजन कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है। राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर 15 अगस्त, 2021 को प्रात: 09.00 बजे से राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नारायण मेघवाल ने बताया की राठौड़ की प्रेरणा से जिले में रक्तदान को लेकर पिछले काफी समय से कार्यकर्ता सक्रिय रहे है जिससे किसी भी चिकित्सालय में आपातकालीन रक्त की जरुरत पड़ने पर हमारे द्वारा व्यवस्था करवाई जाती है। वर्तमान में राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की काफ़ी कमी भी है। अतः सभी युवा साथियों ने युवा नेता आजाद सिंह के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम का निर्णय किया।इससे हमारे शहर में आमजन को रक्त के लिए परेशान नहीं होना पड़े व सभी को रक्तदान करने की प्रेरणा भी मिलेगी। इंटक जिलाध्यक्ष मुलतान सिंह महाबार ने बताया कि कोरोना संकट में भी कार्यकर्ताओं ने राठौड़ के दिशानिर्देशन में एक ब्लड हेल्प लाइन शुरू की थी जो की काफ़ी मददगार साबित हुई थी। सभी युवा रक्तवीरों से समय पर राजकीय चिकित्सालय पहुँच रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना का अव्हान किया गया है। राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर के साथ साथ राजकीय हॉस्पिटल में फल वितरित किए जाएंगे, श्री मोहन गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया जाएगा तथा शहर में विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए जाएंगे । आयोजक टीम ने बताया कि कोविड महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए पूरी टीम ने संकल्प लिया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करवाया जायेगा।
– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )