विप्र जन आगे आए तो भामाशाहों ने भी दिल खोला

उदयपुर, रीट परीक्षा 2021 को लेकर जहां सरकार, प्रशासन व पुलिस ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दिया वहीं सामाजिक संस्थाएं भी अपना सरोकार निभाने में पीछे नहीं रही। विप्र फाउंडेशन की उदयपुर जिला शाखा भी इसमें शामिल है जिसने जिले भर में अभ्यर्थियों को आवागमन से लेकर ठहरने व भोजन पानी तक की निशुल्क सेवा देकर अपना फर्ज निभाया है।
विप्र फाउंडेशन के उदयपुर जिला मीडिया प्रभारी लोकेश मेनारिया ने बताया कि फाउंडेशन के जॉन ए के प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा, युवा प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेश चौबीसा के निर्देशन में प्रदेश भर में रीट परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं निशुल्क दी गई। उदयपुर जिले में भी जिला अध्यक्ष केशव व्यास, जिला मंत्री प्रेमशंकर रामावत के निर्देशन में उदयपुर शहर सहित ग्रामीण इलाकों के सराडा रिषभदेव, बडगांव, भींडर, ईंटाली, मावली, घासा, सिंद,ू मेनार और खरसाण आदि गांवों में भी आने वाले बाहरी अभ्यथियों को शनिवार सुबह से लेकर परीक्षा समाप्ति तक ठहरने व भोजन की निशुल्क सेवाएं दी गई। यहां तक कि फाउडेशन ने ठहरने के स्थान से परीक्षा केंद्रों पर पहुचाने के लिए आवश्यक साधन भी निशुल्क उपलब्ध करवाए। वहीं इन गांवों में इस सेवा के दौरान ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला तो भामाशाहों ने भी दिल खोल कर खर्च वहन किया।

error: Content is protected !!