रामगंजमंडी में पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग

कोटा, 30 मार्च। रामगंजमंडी विधानसभा क्षैत्र में गहराते पेयजल संकट के समाधान हेतु भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर ने जिला कलेक्टर कोटा को पत्र लिखकर पेयजल की गंभीर समस्या से निजात दिलाने हेतु निवेदन किया है।
दिलावर ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि यदि समय रहते पेयजल की समस्या पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया तो गांवों में पानी की एक-एक बूंद के लिए हाहाकार मच जाएगा और लोग सड़कों पर उतरकर जलदाय विभाग के अधिकारियों का जीना दुश्वार कर देंगेे, इसलिए जिन गांवों, कस्बों व शहरों की बस्तियों व कॉलोनियों में पेयजल का कोई साधन नहीं है वहां पर टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जावें ताकि उन लोगों को राहत मिल सके।
दिलावर ने जिला कलेक्टर को यह भी निवेदन किया कि वे जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस विषयक सख्ती से निर्देश दे कि वे शीघ्र ही कार्य योजना तैयार कर ऐसे सभी गांवों को चिन्हित् करें जहां पीने का पानी उपलब्ध नहीं है, उन गांवों में नियमित रूप से पीने का शुद्ध पानी टैंकर के द्वारा भिजवाया जावें और इसकी विभाग के अधिकारी नियमित रूप से मोनेटरिंग करें ताकि किसी प्रकार की समस्या पैदा ना हो।

error: Content is protected !!