भाकर होंगे एनएसयूआई के नए प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष पद पर मुकेश भाकर ने सर्वाघिक 1358 मत हासिल कर जीत पक्की कर ली। निर्वाचन की घोषणा दिल्ली से होगी। दूसरे नम्बर पर अमित भगासरा को 1160 मत मिले। इससे उनका उपाध्यक्ष बनना तय है।

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना के बाद मुख्य निर्वाचन अघिकारी पाल भाई अम्बालिया ने बताया, भाकर के अलावा शेष उम्मीदवारों को मिले मतों की वरीयता से उपाध्यक्ष व अन्य पदों पर चुना जाएगा।

भगासरा के अलावा सत्येंद्र मीणा को 977 , हरीदान चारण को 489, रवि जोशी को 376, नरेंद्र गुर्जर को 340, स्पर्द्धा चौधरी को 223, अजीत सिंह चौधरी को 161, अमित कुमार को 52, अशोक यादव को 43, सुमेर सिंह चारण को 35, दीपक डंडोरिया को 30, बाबूलाल बिजारणियां को 23 मत मिले हैं। दो से पांच नम्बर तक रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवार उपाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा अनुसूचित जाति-जनजाति और महिला वर्ग में सर्वाघिक मत लेने वाले को भी उपाध्यक्ष बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!