‘शिक्षा और रोजगार’ विषय पर एनएसयूआई का राष्ट्रीय सम्मेलन

nsuiभारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का राष्ट्रीय अधिवेशन27-28 मई को नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस अधिवेशन में देश के सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारणी, प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य शामिल होगें। नई दिल्ली के मावलंकर सभागार में लगभग 750 आमंत्रित सदस्य सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन प्रतिभागीयों में जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारी तथा प्रदेश स्तर पर चयनित प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा सकता हैं।

एनएसयूआई राष्ट्रीय  सम्मेलन – दृष्टिकोण में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी देश के एनएसयूआई पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके साथ ही एनएसयूआई के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे। जिनमें प्रमुख रुप से मुकुल वासनिक, रमेश चैनिथल्ला, आनंद शर्मा, मीनाक्षी नटराजन, अशोक तंवर, हाईबी ईडन, रोहित चौधरी संबोधित करेंगे। इन प्रमुख राजनैतिक नेताओं के साथ विभिन्न प्रदेशों के प्रमुख राजनेता भी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही साहित्य, सिनेमा, मीडिया, शिक्षा, व्यवसाय आदी क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिष्ठित लोगों के साथ दो दिवसीय मंथन किया जाएगा। इस सम्मेलन में छात्र मुद्दों पर सक्रिय प्रमुख छात्र नेताओं, जिलाध्यक्षों का भी संबोधन होगा तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला सम्मान से विभिन्न जिलों को नवाजा जाएगा।

दृष्टिकोण सम्मेलन ‘शिक्षा और रोजगार’विषय पर केन्द्रीत रहेगा। इसके साथ लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों, शिक्षा के सांप्रदायिकरण तथा अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।

मप्र एनएसयुआई प्रभारी श्री निखिल द्विवेदी जी,ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन वानखेड़े जी सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे। सभी जिला अध्यक्ष,प्रदेश सदस्य,राष्ट्रिय प्रतिनिधयों को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!