डीडवाना में बहुप्रतीक्षित सीवरेज योजना का शिलान्यास

डीडवाना / स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल नागौर जिले के दौरे पर रहे और उन्होंने डीडवाना में बहुप्रतीक्षित सीवरेज योजना का शिलान्यास किया इस अवसर पर उनके साथ डीडवाना विधायक रुपाराम डूडी भी समारोह में उनके साथ रहे । सीवरेज योजना के शिलान्यास के बाद इस अवसर पर धारीवाल ने समारोह में बोलते हुये कहा प्रदेश की गहलोत सरकार जब से सता में आई है आम जनता के हित को ध्यान  रखते हुए कई काम किये है पिछली भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकास से कोसो दूर कर दिया और केंद्र द्वारा दी गयी योजनाओं का पैसा भी जनता के हित में नही लगया । गहलोत सरकार ने शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए 40 से ज्यादा शहरो में सीवरेज योजना शुरू कर चुकी है और उनका काम चल रहा है हाल ही में 6 कस्बो में भी सीवरेज योजना स्वीकृत की गयी है जिसमे सबसे पहले डीडवाना और मकराना में योजना की शुरआत  करते हुए आज सीवरेज योजना शुरू की गयी है 189 करोड़ की लागत से बन्ने वाली इस योजन के पहले फेज के लिए 70 करोड़ की राशी मंजूर हो चुकी है और इसके तहत 68 किमी लाइन बिछेगी जिससे डीडवाना शहर की जनता को लाभ मिलेगा ।सीवरेज योजना को डीडवाना की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण  बताया । इस योजना को विधायक रूपा राम डूडी ने भी पीढियों तक याद की जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना बताया । समारोक के बाद में मंत्री शांति धारीवाल मकराना में भी सीवरेज योजना का शिलान्यास किया । समारोह में अतरिक्त प्रमुख शाशन सचिव जी एस संधू पालिका अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
-हनु तंवर “निःशब्द”

error: Content is protected !!