ओलावृष्टि का तत्काल सर्वे कराया जाए – मुन्नाराजा

छतरपुर। जिला छतरपुर में सोमवार को हुई ओलावृष्टि से खेती को हुए भारी नुकसान का प्रशासन तत्काल सर्वे कराया जाएं और प्रभावित किसानों को मुआबजा दिया जाए। म0प्र0 सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रताप सिंह मुन्नाराजा ने शासन से यह मांग की है। मुन्नाराजा भोपाल की यात्रा बीच में ही स्थगित कर छतरपुर आ रहे हैं और पूरे जिले ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। मुन्नाराजा ने कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के समय पूर्व में भी हजारों किसानों को भारी छति उठानी पड़ी है। उन्होंने कलेक्टर राजेश बहुगुणा से मांग की है कि ओलावृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित आरआई सर्किल बसारी, आरआई सर्किल चंद्रनगर क्षेत्र का बारीकी से सर्वे कराया जाएं।

उन्होंने कहा कि सर्वे करने वाली टीमों को यह निर्देशित किया जाएं कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की मनमानी न हो। मुन्नाराजा ने जिले के किसानों को भरोसा दिलाया है कि मैं इस संकट की घड़ी में आपके साथ हूं। ओला के प्रभाव से विचलित ने हों, उन्हें हुए नुकसान की यथा संभव भरपाई कराई जाएगी। उन्होंने जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि अपने आस-पास के ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने में मदद करें, ताकि यथाशीघ्र किसानों को राहत पहुंचाई जा सके।

1 thought on “ओलावृष्टि का तत्काल सर्वे कराया जाए – मुन्नाराजा”

Comments are closed.

error: Content is protected !!