ब्लैक लिस्टेड होगी एटूजेड

black list 2013-2-19जयपुर। राजधानी में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही कंपनी एटूजेड को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए निगम की सफाई समिति ने बुधवार को बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई निगम की साधारण सभा की बैठक में राजधानी की चरमराई सफाई व्यवस्था और यूजर चार्जेज को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

निगम की सफाई समिति कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने और अभी तक काम नहीं होने पर यूजर चार्जेज की वसूली रोकने का प्रस्ताव रखा जाएगा। सफाई का ठेका राज्य सरकार ने दिया है। ऐसे में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का अघिकार राज्य सरकार के पास है। यही वजह है कि निगम अभी तक कंपनी पर पेनल्टी लगाने के अलावा कुछ नहीं कर सका है।

error: Content is protected !!