सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन

devi-nagrani-015devi-nagrani-009जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ परिसर में मंगलवार, 30 अप्रेल को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार टी0आर0शर्मा ने की। गोष्ठी में सर्वश्री शरद दीवाना ’शरद’ ने कविता ’’सो बन्दो आहे महान’’ मोहनलाल दुसेजा ने लेख ’’भाषा’’, किशोर वरजानी ने लेख ’’पर्यावरण’’, धन्नूमल वंजानी ने लेख ’’चोर चोरी’’, भगवान रामनानी ने कविता ’’पर मां शायर कोन आहियां’’, एन0डी0मूलचंदानी ने लेख ’’बेबस इंसान’’, रमेश रंगानी ने लेख ’’सांडो’’ डा0खेमचंद गोकलानी ने गजल ’’आहूं ऐं दाहूं’’, श्रीमती अर्पणा चतुर्वेदी ने गीत ’’बलाऐं तुम नहीं लोगे’’, श्रीमती पूजा चांदवानी ने कविता ’’मूं कान दिठी आ सिंध’’, श्रीमती नन्दिनी पंजवानी ने कविता ’’कत्ल’’, हरीष करमचंदानी ने कविता ’’औरत’’, रोमा चांदवानी ने कविता ’’जिन्दगीअ कुझु सेखारियो’’ एवं मुम्बई की साहित्याकारा श्रीमती देवी नागरानी ने गीत ’’घरू करे अची’’ प्रस्तुत की। इस अवसर पर अकादमी अध्यक्ष नरेश कुमार चन्दनानी ने मुम्बई की वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती देवी नागरानी की पुस्तक ’’और मैं बड़ी हो गई’’ का विमोचन किया तथा शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत-सत्कार किया। गोष्ठी में सिन्धी भाषी साहित्यकार, लेखक, कवि, पत्रकार आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अकादमी सचिव ने उपस्थित साहित्यकारों का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!