राजस्थानी फिल्म तांडव का हुआ ऐलान

DSC_0504-राज जांगिड- जयपुर।  आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में, राजस्थानी फिल्मों के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। जो आज तक नहीं हुआ वो आज हुआ, मौका था नन्द किशोर मित्तल द्वारा निर्मित और लखविंदर सिंह के लेखक व निर्देशन में शुरू होने जा रही राजस्थनी भाषा की एक्शन फिल्म “तांडव” का खचाखच भरे, जयपुर के पिंक सिटी प्रैस क्लब के सभागार में, राजस्थान के प्रत्येक जिलों से सेकड़ों कलाकारों, फ़िल्मकारों व फिल्म वितरकों तथा सभी प्रभुतव मीडिया साथियों के समक्ष राजस्थानी फिल्म “तांडव” का ऐलान किया गया। फिल्म तांडव के ऐलान पर समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि, वारिस्ठ गीतकार व साहित्यकार इकराम राजस्थानी, सी सी सी आइ  के चेयरमेन व फिल्म वितरक नंदू झालानी तथा वारिस्ठ अतिथि फिल्म वितरक शत्रुधन पारीक मौजद थे। इस मौके पर इकराम राजस्थानी ने राजस्थानी फिल्मों की दशा और दिशा पर प्रकाश डाला और कहा की “राजस्थानी सिनेमा को जब तक मेरी जान रहेगी तब तक राजस्थानी में लिख कर अपना योगदान देता रहूँगा”  इस मौके पर अध्यक्षता करते हुये नंदू झालानी ने राजस्थानी सिनेमा में राजस्थानी फिल्मों को 58 शों करने तथा फिल्मों को सब सीडी दिलाने का हर संभव सहयोग की बात की। साथ ही सरकार से मांग की, की जो सिनेमा हाल राजस्थानी फिल्में नहीं चलाता उस सिनेमा का लाइसेंस रद्द किया जाए। फिल्म निर्माता नंदकिशोर मित्तल ने कहा की, राजस्थानी भाषा का संगीत व यहाँ की क्ला व संस्कृति से मुझे प्यार है और मै इस प्यार के खातिर ये राजस्थानी फिल्म बना रहा हूँ। मित्तल ने कहा की, बहुत हो गया पुरानापन, कुछ समय के लिए राजस्थानी फिल्मों में बदलाव जरूरी है और इस बड़े बदलाव को मूर्त रूप दे रहे हें लखविंदर सिंह ऐसे झुझारू निर्देशक और राजस्थान के सेकड़ों कलाकार जिनमे बहुत जोश भरा है वो भी इस नयी कहानी के साथ न्याय करेंगे। इस अवसर फिल्म लेखक और निर्देशक लखविंदर सिंह ने राजस्थान भर से आए कलाकारों व फिल्मकारों को संभोधित करते हुये कहा की “जो प्यार मुझे राजस्थान की माती में मिला है, उस प्यार को चन्दन समझ कर अपने माथे पर लगाता हूँ और राजस्थानी सिनेमा को जब तक विश्व भर की छेत्रीय भाषाओं की फिल्मों के पटल पर प्रथम स्थान ना दिला दूँ तब तक मै चेन से नहीं बैठूँगा जो विश्वास मुझ पर फिल्म निर्माताओं एयूआर कलाकारों तथा दर्शकों ने किया हिय उस पर मै खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा। फिल्म “तांडव” के ऐलान समारोह में राजस्थान के जाने माने दर्जनो हिन्दी और राजस्थानी फिल्मों तथा धारावाहिकों में अभिनय कर चुके भीलवाडा के राज जांगिड़ ने भी समारोह को राजस्थानी भाषा में संभोधित कर, पूरे महोल को राजस्थानीमय बना दिया।  और बुरे दौर से गुजर रही अब तक की राजस्थानी सिनेमा की पीड़ा से मीडिया साथियों के माध्यम से जनता व सरकार को अवगत कराने का भरसक प्रयास किया। समारोह की शुरुआत राजस्थान के सुपरफास्ट डाइरेक्टर लखविंदर सिंह की बनी अब तक की सभी फिल्मों के ट्रेलर दिखाये गए तथा अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती तथा गणेश व शिव की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित व दीप प्रज्वलित कर  फिल्म “तांडव” के ऐलान समारोह की शुरुआत की गयी । इस अवसर पर हिन्दी सीने जगत के मशहूर फिल्म स्टार प्राण तथा कई हिन्दी व बंगला तथा अनेक फिल्मों के साथ राजस्थानी फिल्मों की कथा व पटकथा लिखने वाले लेखक कनन अयर को भाव्भिनी श्रद्धांजली दी गयी। इस मौके पर राजस्थान के कलाकारों तथा गणमान्य व्यक्तियों सहित राजनेता भी उपस्थित थे। समारोह का सफल संचालन आर जे शेखर व राखी ने किया।

1 thought on “राजस्थानी फिल्म तांडव का हुआ ऐलान”

  1. आपके सहयोग ओर सपोर्ट की सदैव जरूरत रहेगी ।
    आदरणीय भाईसाहब हम सब
    आपके बहुत बहुत आभार है साथ ही
    www ajmernama.com के भी ।। सम्पादक महोदय जी

Comments are closed.

error: Content is protected !!