कोरिया आर्ट कैम्प में भाग लेने विनय शर्मा सीओल रवाना

Vinay Sharma And his Artजयपुर। जयपुर के विनय शर्मा के चित्र कोरिया-इण्डिया कन्टपरेरी आर्ट एक्जीबिषन में प्रदर्षित होंगे। कोरिया आर्ट काउन्सिल के अनुसार इस प्रदर्षनी में भारत और कोरिया के चुनींदा कलाकारों की कला को प्रदर्षित किया जा रहा है। राजस्थान से अकेले विनय शर्मा के ही विचत्रों का चयन इस कला प्रदर्षनी के लिए हुआ है। कोरिया आर्ट काउन्सिल के अनुसार भारत के विनय शर्मा के चित्र संस्कृति के सरोकार लिए हैं। उनके चित्रों में विस्मृत होता जा रहा अतीत, हमारी सांस्कृतिक परम्पराएं और संस्कृति के अनछुए पहलुओं को कैनवस पर जीवंत किया गया है। भारतीय सांस्कृतिक बोध से जुड़े उनके चित्रों को विष्व के सामयिक चित्रों में शुमार करते ही कोरिया आर्ट एक्जिबिषन में सम्मिलित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरिया की राजधानी सीओल में 27 अगस्त से एक सितम्बर तक आयोजित होने जा रहे कोरिया-इण्डिया कम्न्टपरेरी आर्ट एक्जीबिषन के साथ ही वहां पर कलाकारों का आर्ट कैम्प भी आयोजित किया जा रहा है। इस आर्ट कैम्प में कोरिया और हिन्दुस्तान के कलाकार षिरकत करेंगे। कैम्प में भारतीय कलाकार विनय शर्मा के कलाकर्म पर सुप्रसिद्ध फिल्मकार, कला समीक्षक विनोद भारद्वाज और रोहित सूरी निर्मित फिल्म का भी प्रदर्षन किया जाएगा। स्वयं विनय शर्मा को भी इस षिविर में भाग लेने के लिए कोरिया आर्ट काउन्सिल ने आमंत्रित किया है। विनय शर्मा प्रदर्षनी और षिविर में भाग लेने के लिए शनिवार प्रातः ही जयपुर से रवाना हुए हैं।

error: Content is protected !!