फल-सब्जी संघ का स्नेह मिलन कार्यक्रम

व्यापारियों की डीएलसी दरों में कमी करने की मांग, पीसीसी उपाध्यक्ष अरोड़ा ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
photo 2जयपुर। फल-सब्जी के व्यापारी जयपुर के ही नागरिक हैं, सरकार उनके साथ है। मैं अपनी ओर से उनकी मदद की हरसंभव कोशिश करूंगा। यह कहना है पीसीसी और राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा का। इस्कॉन रोड, मुहाना मण्डी स्थित एस.एस. पैराडाइज में आयोजित फल -सब्जी संयुक्त व्यापार संघ के स्नेह मिलन समारोह और सामूहिक गोठ में बतौर मुख्य अतिथि अरोड़ा ने यह बात कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूकमा बाला सोहेल और कैलाश सोहेल थे। अध्यक्षता सत्यनारायण सैनी ने की। इस अवसर पर मण्डी प्रशासन के डॉ. आरपी कुमावत, महिपाल सिंह, संघ अध्यक्ष पीएल प्रजापति, मोहनसिंह चूड़ावत, अनिल कुमावत, अशोक झूड़ानी और आजाद कुरैशी सहित विभिन्न व्यापारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए करीब डेढ़ हजार से अधिक व्यापरियों ने मांग रखी कि मुहाना मण्डी में सरकार की ओर से निर्धारित डीएलसी दरों में छूट देते हुए उन्हें आधा कर दिया जाए। इस पर अरोड़ा ने हरसंभव कोशिश का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!