इंदिरा आवास के लाभार्थियों को अब मिलेंगे 96,670 रूपये

महानरेगा, इंदिरा आवास एवं स्वच्छ भारत अभियान के कन्वर्जेन्स कार्यो की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
ZP ajmer 01ZP ajmer 02अजमेर 2 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत महानरेगा, इंदिरा आवास एवं स्वच्छ भारत अभियान के कार्याे का महानरेगा के साथ कन्वर्जेन्स के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में किया गया।
जिला परिषद अधिशाषी अभियंता महानरेगा एन.के. टाक ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला में कन्वर्जेन्स के कार्यो को प्राथमिकता से कराने व राज्य सरकार के दिशानिर्देशानुसार महानरेगा कार्यस्थल पर कार्य करने वाले श्रमिकों को मौके पर कार्य करने के पश्चात् भुगतान राशि का उल्लेख किये जाने पर जोर दिया गया। जिला परिषद लेखाधिकारी रमेश बोहरा ने महानरेगा कार्यो के श्रम व सामग्री मद के भुगतान को समय पर एवं सुनियोजित तरीके से करने पर जोर दिया। सहायक अभियंता राजीव माथूर ने इंदिरा आवास योजना के साथ महानरेगा कन्वर्जेन्स की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महानरेगा योजना द्वारा आईएवाई के अन्तर्गत स्वीकृत आवास निर्माण कार्य हेतु नियमानुसार 90 अकुशल मानव दिवस को अधिकतम राशि रू. 14,670/-देय है इसके साथ ही इन्दिरा आवास योजना में प्रथम किस्त के रूप में 17500/- द्वितीय किस्त के 42000/- तृतीय किस्त के 10,500/- एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए राशि 12000/- का अनुदान देय है। इस प्रकार कुल इंदिरा आवास के लाभार्थियों को राशि 96,670/- का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जावेगा। सहायक अभियंता अवनीश तायल ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने पंचायत राज के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारीयों को आम जनता को राहत पहंुचाने वाली सरकारी योजना के कार्यो को लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से करने की सीख दी । इस अवसर पर भूसंरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद गेमावत, महानरेगा अधिशाषी अभियंता एन.के. टाक, लेखाधिकारी रमेश बोहरा, किशनलाल गहलोत, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन जितेन्द्र मैनारिया, सहायक अभियंता कौशल किशोर सामरियां, अवनीश तायल, निर्मल भारत अभियान के जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़ सहित जिले के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक एवं निर्मल भारत अभियान से जुडे ब्लॉक कॉर्डीनेटर ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!