अन्याय पर न्याय, कटुता पर मधुरता, झूठ-फरेब पर स्नेह-सदभावना की जीत का पर्व होली भाग-1

डा. जे.के.गर्ग
तामसी प्रवर्तीयां एवं कुसंस्कार यानि ईर्ष्या,अनाचार,दुर्भावना एवं, अभिमान, असहिष्णुता,अविश्वास रूपी होलिका को होली की दिव्य अग्नि में भस्म कर देना ही सच्चा ‘होलिका दहन’ है। रगोंत्स्व यानि होली खेलने की सार्थकता तभी होगी जब हम परमात्मा में श्रदा रखते हुए सात्विक विचार, सकारात्मकता,स्नेह, प्रेम, सोहार्द, सहिष्णुता,सह्रदयता और करुणा के रंग में अपनी अंतरात्मा को रँग लेगें |
हिरण्यकश्यप की बहिन होलिका कोई साधारण स्त्री नहीं थी किन्तु वह तो ईर्ष्या, राग-द्वेष, अनाचार तथा समस्त दुष्कर्मों की प्रतिमुर्ती एवं घोर नास्तिक थी | दस्युराज हिरण्यकश्यप की अपार शक्ति के आगे नन्हे-मासूम प्रह्लाद की क्या बिसात थी ? लेकिन अंत में जीत तो भक्ति, विश्वास एवं सत्य की ही हुई | तामसी प्रवर्तीयां या कुसंस्कार यानि ईर्ष्या,अनाचार,दुर्भावना एवं, अभिमान, असहिष्णुता,अविश्वास रूपी होलिका को होली की दिव्य अग्नि में भस्म कर देना ही सच्चा ‘होलिका दहन’ है। परमात्मा में श्रदा रखते हुए सात्विक विचार, “सकारात्मकता,स्नेह, प्रेम, सोहार्द, सहिष्णुता,सह्रदयता और करुणा के रंग में अपनी अंतरात्मा को रँगना ही सच्चे मायने में होली मनाने और खेलने का सही तरीका है | इन्हीं विचारों के साथ होली को हो-ली (HOLY) के रूप में मनाएँ |
आईये जाने होली का मतलब हो-ली यानि जो बीत गया सो बीत गया, कबीर ने सही कहा था “ बीती ताई बिसार दे और आगे की सुध लें “अर्थात जो बीत गया उसकी चिंता न करें तथा आगे के लिए जो भी काम करें वो सही करें, घ्रणा की जगह प्रेम करें, दूसरों का सम्मान करें और उनकी बात सुनें | इंग्लिश के शब्द होली (Holy) का हिन्दी में मतलब होता है “‘पवित्र” यानि हमारे सारे काम स्वार्थ की जगह समाज, परिवार और देश हित हो। सही मायनें में होली अन्याय पर न्याय की, कटुता पर मधुरता की,नकारात्मकता पर सकारात्मकता, झूठ-फरेब पर सच्चाई,स्नेह, सोहार्द एवं सदभावना की जीत का पर्व है। इस होली पर हम सकंल्प लें कि हम हमारे परिवार,समाज और देश में सभी तरह के भेदभाव और बुराइयों को जला देगें। होली या रगं महोत्सव को स्नेह-प्यार-मोहब्बत का त्यौहार” बनाएंगे। अब तय आपको ही करना है कि इस होली पर भी आप विगत वर्षों की होली के भाति सिर्फ घासफूस जलाने ही जा रहे हैं या फिर अपनी बुराइयों को जलाने का संकल्प भी लेने जा रहे हैं?
होली के पर्व का सामाजिक पहलू भी है क्योंकि होली परिवार, आस-पडोस,समाज, विभिन्न समुदाय और वर्ग को स्नेह-सोहार्द के अटूट बंधन में बांधता है और उनके बीच में पनपे अविश्वास, शंका, विवादों को मिटाकर पारस्परिक रिस्तों को फेवीकोल के जोड़ जैसा मजबूत बनाता है । होली का पर्व आपसी संबंधों को पुन: जीवित करने और मजबूती के टॉनिक के रूप में भी कार्य करता है।

प्रस्तुतिकरण—-डा.जे.के.गर्ग

error: Content is protected !!