गुड फ्राइडे

डा. जे.के.गर्ग
भारत एक ऐसा देश है जहाँ विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग परस्पर स्नेहपूर्ण तरीके से रहते हुए अपनी मान्यताओ का पालन करते वहीं पर दुसरे धर्मों की मान्यताओं का भी सम्मान करते है | हमारा भारत विभिन्न धर्मों, संस्क्रति और भाषाओं का अद्दभुत राष्ट्र है | भारत के संविधान मे सभी धर्मों के अनुयायीयों को समान अधिकार प्राप्त है | हर जाति और धर्म के लोग अपने, त्यौहार अपनी पद्धति से मनाते है | गुड फ्राइडे व ईस्टर क्रिश्चियन धर्म को मानने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है |

Good Friday History

ईसाई धर्म की मान्यताओं के मुताबिक गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु मसीह के सूली पर चड़ने और दफन होने की दुखद घटना घटित हुई थी | कहा जाता है कि प्रभु यीशु ने बहुत कठिन उपवास किये, त्याग व आत्म बलिदान किया | आज लोग उसी का अनुसरण करते हुए उनके इस बलिदान को याद करते है , और उनके लिये उपवास रखते है |

यीशु को मानवता की खातिर क्रूस पर चढ़ाया गया था | गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु के इस बलिदान को ध्यान मे रख कर उन्हें याद किया जाता है | ईसाई धर्म को माननेवाले काले कपडे पहन कर चर्च जाते है, इस दिन कैंडल नही जलाई जाती है | सभी अपने-अपने हिसाब से प्रभु ईशु मसीह को याद करते है | कोई बीजारोपण करता है, कोई प्राथनाएं करता है , कोई प्रभु ईशु मसीह की किताब पढता है | इसके अलावा भी लोग कुछ ना कुछ करके गुड फ्राईडे के दिन प्रभु ईशु मसीह को समर्पित करते है |

गुड फ्राइडे एक तरह का शोक का दिन है, यह तीसरे पहर मे चर्च मे मनाया जाता है क्योंकि, कहा जाता यीशु के प्राण, तीन बजे के आस-पास निकले थे | यह तीन घंटे तक मनाया जाता है, इसमें प्रभु ईशु मसीह के लिए प्राथनाएं करके उन्हें याद किया जाता है |

संकलनकर्ता एवं प्रस्तुतिकरण—–डा.जे. के.गर्ग
Visit our Blog—-gargjugalvinod.blogspot. in

error: Content is protected !!