देश को एकता के सूत्र में बांधने लोह पुरष सरदार वल्लभभाई पटेल Part 3

dr. j k garg
सरदार पटेल ने एक मर्तबा नेहरूजी के बारे मे कहा था कि एक दूसरे के प्रति हमारा जो प्रेम, अनुराग और विश्वास रहा है उसके पीछे हमारी 30 सालों की अखण्ड मित्रता है, उसे देखते हुये हमारे बीच में औपचारिकता के लिये कोई स्थान नहीं रह जाता है | मेरी आशा है मेरी सेवायें बाकी के जीवन के लिये आपके अधीन रहेगीं | दुर्भाग्यवश विगत कुछ वर्षो से कतिपय राजनेता एवं दल नेहरु और पटेल के रिस्तों के बारे अनर्गल बाते कर रहें हैं | निर्विवाद रूप में सच्चाई तो यह है कि नेहरूजी और सरदार पटेल ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | सरदार ने एक बार कहा था कि मैं जन सेवा के लिये मुक्ति संग्राम में शामिल हुआ हूँ |
लोह पुरुष के 144 वें जन्मदिन पर उनके श्रीचरणों में 132 करोड़ भारतवाषियों का शत-शत नमन |

प्रस्तुतिकरण—डा.जे. के. गर्ग

error: Content is protected !!