अवैध देषी षराब बेचते हुए सात आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना सरवाड मे ए.एस.आई. प्रभातीलाल मय जाप्ता के दौराने गस्त मुखबीर की इतला पर हरडा मौहल्ला ग्राम भगवानपुरा से अवैध देषी षराब बैचते हुए मुज्जिम 1.जगदीष पुत्र रामाजी जाति कुम्हार उम्र 46 साल निवासी भगवानपुरा थाना सरवाड जिला अजमेर के कब्जे से 70 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 48/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दिनांक 11.02.2016 समय 7.15 पी.एम. पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे सउनि हजारी लाल थाना मसूदा जिला अजमेर ने दौराने जरायम कन्ट्रोल देवमाली केलू ,इलाका हाजा में गष्त करते समय जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके हाथ में एक सफेद कट्टे में देषी शराब है जो ग्राम जोरावरपुरा की तरफ जा रहा आदि इतला पर हजारी लाल सउनि मय जाप्ता के गवाह मामूर कर सरहद ग्राम जोरावरपुरा पहुंचा जहां बताये हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसके हाथ में एक कट्टा था जिसको रूकवाकर कटटे को चैक किया तो कट्टे में देषी मदिरा के 55 पव्वे मिले जिनसे उक्त पव्वे रखने बाबत लाईसेन्स व परमीट मांग तो नही होना बताया व नाम पता पूछा तो अपना नाम पारसमल पुत्र नाथू जाति रेगर निवासी जोरावरपुरा पीथावास थाना मसूदा होना बताया जिसका उक्त कृत्य धारा 19/54 आबकारी अधि. की हद को गुजरने पर पारसमल को जरिये फर्द गिर. किया गया ।

पुलिस थाना रूपनगढ मे सउनि तेजाराम मय विजय कुमार.,रामपाल मय सरकारी जीप व चालक मय अनुसंधान बॉंक्स के सांयकालिन गष्त व जुरायम कन्ट्रोल के इलाका थाना रूपनगढ को रवाना हुआ। कस्बा रूपनगढ, मोरडी गष्त करता हुआ ग्राम सुरसुरा की तरफ रवाना हुआ कि मोबाईल टावर के पास पहुचा कि एक मुखबीर ने इताल दी कि सुरसुरा में न्यू चौधरी होटल से सपहले एक व्यक्ति पेन्ट शर्ट पहने हुए सफेद कट्टे में देषी शराब के पव्वे बेच रहा है, इतला मोमील है, इतला से जाप्ता को अवगत कराया व सुरसुरा को रवाना हुआ न्यू चौधरी होटल के पहले पहुचे कि एक व्यक्ति हाथ में सफेद कट्टा लिये खडा मिला, पास में गाडी रोकी शक्स गाडी देखकर घबरा गया, मय जाप्ता उतरकार शख्स को खडे रहने की हिदायत देकर हाथ में लिये सफेद कट्टे में क्या भरा है, का पूछा तो शख्स ने बताया कि कट्टे में देषी शराब के पव्वे है, शख्स को नाम पता पुछ तो अपना नाम राम प्रसाद पुत्र भागूराम जाति सजाट उम्र 19 साल निवासी जाटो का बास, कानूता थाना साडेवा जिला चुरू का होना बताया कट्टे में भरे देषी शराब के संबंध में लाइसेंस का पुछ तो नहीं होना बताया। कट्टे में भरे पव्वों की गिनती की तो कुल 45 पव्वे जिन पर लाल ढकन व प्लास्टिक के पव्वों पर कागज का लेबल जिस पर ठोलामारू देषी सादा शराब विटेंज डिस्टलरी लिमिटेड अलवर राज. लिखा हैॅ, श्री रामप्रसाद द्वारा बिना लाईसेंस के अपने कब्जे में शराब रखना धारा 19/54 एक्सा. एक्ट की हद में आने से मुकदमा 15/16 धारा 19/54 एक्सा. एक्ट में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्रिष्चनगंज मे मुकेश कुमार हैड़ कानि. मय जाब्ता के मुखवीर की ईत्तला पर सुकुन रेस्टोरेन्ट के पास आनासागर सरक्यूलर रोड़ अजमेर से अभियुक्त कमल हिचरी पुत्र महेशचंद हिचरी जाति ब्रहा्राण उम्र 24 साल निवासी ग्राम घुरना थाना पिथोरागढ़ जिला पिथोरागढ़ उतराखण्ड़ हाल गणपत सोनी का मकान आजाद नगर कोटड़ा अजमेर के कब्जे से 43 पव्वे देशी मदिरा सादा 40 न्च् के 180 डस् व 10 पव्वे रॉयल स्टेज विस्की के 180 डस् के बिना लाईसेसं व परमीट के पाये जाने पर शराब को कब्जे पुलिस ली जाकर जब्त की गई व अभियुक्त को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।

पुलिस थाना मांलियावास मे सउनि पीरूलाल मय जाप्ता के जरायम कन्ट्रोल गष्त के दौरान आम्बा मसीनिया रोड सराधना पहुंचे जहां एक व्यक्ति द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के 55 पव्वे सादा देषी अवैध षराब को रखकर पुलिस को देखकर मौके से भगा गया। जिस पर मु.नं. 24/16 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज कर मुलजिम की तलाष की जाकर तलाष कर मुल्जिम छोटूलाल पुत्र मिश्री लाल जाति माली उम्र 45 साल निवासी सराधना थाना मांगलियावास जिला अजमेर को प्रकरण उपरोक्त धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में गिरफतार किया जा चुका है।

पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे सहायक उपनिरीक्षक नन्दसिह मय जाप्ता मय जीप सरकारी के दौराने सांयकालीन गष्त थाना से रवाना हुआ। दौराने गष्त ईत्तला मिली कि जाटिया कालेडा के पास परचूनी दुकान के सामने एक व्यक्ति मन्नासिह पुत्र कंवरसिह जाति रावत निवासी जाटिया थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर एक सफेद कट्टे में सादा देषी ष्षराब के पव्वे भरकर कहीं जाने वाला है। आदि ईत्तला विष्वसनीय होने पर मन् सहायक उपनिरीक्षक मय जाप्ता के जाटिया कालेडा परचुनी दुकान के पास पहुॅचा जहॉ मन्नासिह अपने हाथ में एक सफेद कट्टा लिये हुये नजर आया जिसको घेरा देकर रोका व नाम पता पूछा तो अपना नाम मन्नासिह पुत्र कंवरसिह जाति रावत निवासी जाटिया होना बताया व हाथ में पकडे हुये कट्टे के बारे में पूछा तो गलती माफी चाही जिस पर कट्टा खोलकर देखा तो एक खाकी रंग का कार्टून नजर आया व उसी समय मन्नासिह अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गया जिसका काफी दूरी तक पीछा किया मगर खेतो मंे जाकर छिप गया। तत्पष्चात वापस आकर मन्ना सिह के उक्त कटटे में भरे कार्टून को खोलकर देखा तो कार्टून में 52 पव्वे देषी मदिरा सादा के मिले। जिस पर तलाष मन्नासिह की करता हुआ थाना आया व थाना पर मुकदमा नम्बर 36/2016 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस थाना अलवरगेट मे स.उ.नि पूरन मल मय हमरा हनुमान व मनीष मय अनुसंधान बॉक्स के थाने से ईलाका गश्त व जुराईम कन्ट्रोल गश्त करता हुआ राजासाईकिल चौरया पर पहुचे तो पर मुखबीर ने पूरन मल स.उ.नि. को सूचना दी कि श्रीनगर रोड मृदग टाकिज के पास एक व्यक्ति देशी शराब बेचने के चक्कर मे ग्राहको की इन्ताजार कर रहा है। तुरन्त दबिश दी जावे तो पकड में आ सकता है। जिस पर हमराही जाप्ता में से हनुमान व मनीष को गवाह मामूर कर स.उ.नि. पूरन मल के रवाना होकर नगर रोड मृदग टाकिज के पास रोड किनारे पीपल का पेड के नीचे एक प्लास्टिक के कटे के उपर बैठा हुआ मिला। जिसके पास पहुचे थे एक दम चौक कर भागने की कोशिश की। जिसको स.उ.नि. पूरन मल व हमराही मुलाजमानो की मदद से रोक कर नाम पता पुछा तो अपना नाम सुभाष उर्फ मांगी लाल पुत्र महेन्द्रंिसह जाती कोली उम्र 26 साल निवासी कुम्हार मौहल्ला जादुघर थाना अलवरगेट अजमेर होना बाताया गया। सुभाष उर्फ मांगीलाल से सफेद कट्टे के बारे में पूछा तो बताया कि घर का परचून का सामान होना बताया। जिस पर शका होने पर मन स.उ.नि. पूरन मल ने सफेद कटे को मौतविरान के समक्ष चैक किया गया तो चार कार्टुन प्रत्येक पर ब्स्व्ठन्ै ैच्प्त्प्ज्ै स्ज्क् लिखे हुऐ मिले जिस पर सुभाष उर्फ मांगी लाल पुत्र श्री महेन्द्रंिसह से इतनी मात्रा में शराब रखने का लाईसंेस परमीट के बारे में पूछा गया तो अपने पास कोई लाईसेन्स व परमीट नहीं होना बताया, जिस पर सुभाष उर्फ मांगी लाल पुत्र श्री महेन्द्रंिसह जाती कोली का अपराध-19/54 राज0 आबकारी अधिनियम 1950 के तहत आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 64/2016 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

5 लीटर अवैध हथकडी शराब के साथ एक मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा ग्राम तलाई हाथीखेडा में बिना लाईसंेस व परमिट के अवैध हथकडी शराब कब्जे मंे रखने पर रामदेव पुत्र बाबूसिंह जाति रावत उम्र 27 साल नि. ग्राम हाथीखेडा थाना गंज अजमेर को 5 लीटर अवैध हथकडी शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 38/16 धारा 16/54 आबकारी अधि. दर्ज किया गया।

जुआ खेलते पांच मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर की इतला पर थाना क्षैत्र खानपुरा डेयरी फाटक के पास एचएमटी गेट के पास ब्यावर रोड पर श्री जितेन्द्र कुमार सउनि मय जीप जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिमान 1- श्री मुबारक उर्फ मिठू पुत्र श्री अब्दुल रहमान जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी खानुआ थाना रूपवास जिला भरतपुर हाल शर्माजी का मकान कंचन नगर सेक्टर-2 थाना रामगंज अजमेर 2- श्री सलीम पुत्र श्री भंवर जाति चीता उम्र 21 साल निवासी बडी मस्जिद के पास सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर को छक्का दाना से जुआ खेलते हुए गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जे से जुआ राषी 290 रू ( दो सौ निब्बे रू) नगद एंव छक्का दाना जोडी बरामद की गयी।

पुलिस थाना मदनगंज मे एचसी अर्जुन कुमार ने सार्वजनिक स्थान पर सटटा पर्ची पर रुपये दावं लगाकर जुआ खेलने के आरोप मे हंसराज पुत्र श्री बोदुराम जाति कुमावत उम्र 28 साल निवासी सिलोरा थाना किशनगढ शहर जिला अजमेर को रविन्द्र रंग मंच मदनगंज किषनगढ जिला अजमेर से गिरफतार कर एसके कब्जे से 450 रुपये व सटटा पर्ची जप्त कर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 61/16 धारा 13 आरपीजीओ के तहत दर्ज किया है।

पुलिस थाना गांधीनगर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते मुल्जिम 1. सरबजीत सिंह पुत्र अमरित सिंह जाति पंजाबी निवासी ढाणि रोड पुलिस थाना गांधीनगर किषनगढ 2. हरिसिंह पुत्र किषनसिंह जाति राजपुत निवासी सरदार सिंह कि ढाणि पुलिस थाना गांधीनगर के कब्जे से कुल 770 रूप्ये बरामद कर गिर0 कर मुकदमा दर्ज किया गया ।
अवैध धारधार तलवार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना ब्यावर सदर पर टेलीफोन इतला मिली के मेवाडी गेट के बाहर सब्जी मण्डी गेट सामने ब्यावर एक व्यक्ति नंगी तलवार लेकर घुम रहा है। टेलीफोन कर्ता का नाम पता पूठा तों टेलीफोन काट दिया इतला मोमिल होने से मुताबिक इतला के मन सउनि जेठा सिंह मय हमराही जाप्ता सुरेनद्र भगवान सिंह मय सरकारी जीप चालक मय अनुसंधान बॉक्स के थाना हाजा से रवाना होकर पर मेवाडी गेट ब्यावर पहुचा व हमराही जाप्ता मे से भगवान सिंह को स्वतंत्र गवाहा लाने रवाना यिा जिसने थोडी देर बाद वापस आकर बताया कि कोई भी व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर में गवाहा बनने को तैयार नही है। इस पर हमराही जाप्ते में सुरेन्द्र व भगवान सिंह को गवाहा मामूर कर मेवाडी गेट से सब्जी मण्डी के सामने मेवाडी गट बाहर ब्यावर पहुचा और देखा तो सब्जी मडी गेट क सामने एक व्यक्ति सफेद रंग का लाईनदार शर्ट व हल्के काले रंग की पेन्ट पहने हुए था जिसके चेहरे पर दाढी बढी हुई थी जिसके हाथ में एक तलवार थी जो हाथ में लहराता हुआ सब्जी मण्डी के सामने आने जाने वालों राहीगीरों को डरा धमका रहा था उक्त शक्स ने पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर भागने का प्रयास किया। जिसको मन सउनि मय जाप्ता ने बामुश्किल घेरा डालकर पकडा व उसको नाम पता पूछा तो अपना नाम बाबू पुत्र श्री रतनू जाति – बावरी उम्र- 31 साल निवासी – हमीरपुर कच्ची बस्ती सवाई माधोपुर पुलिस थाना मानटाउन जिला सावई माधोपुर बताया। मुल्जिम से धार धार तलवार बरामद कर मौके पर गिरफ्तार किया गया मौके की कार्यवाही मौके पर कर गिरफ्तारशुदा मुल्जिम मय हमराही जाप्ता थाना हाजा आकर मुल्जिम को बन्द हवालात किया एवं एक लिखित तहरिर रिपोर्ट पेश कर मु.ंन. 93/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

4/6 आरएनसी एक्ट में दो मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना अंराई मे दोराने सांयकालिन गस्त के एसएचओ मय हमराही जाप्ता के सीएचसी अरांई अस्पताल के सामने एक पीकअप ड्राईवर सुमेर पुत्र श्री बोदुलाल जाति जाट उम्र 20 साल निवासी खेडा नोनन्दपुरा थाना अराई अपने पीकअप पर लगे टेप को तेज आवाज में बजाने से उसके विरूद्व थाना हाजा पर मुकदमा नम्बर 17/16 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सावर मे दोराने गस्त व जरायम कण्ट्रोल सार्वजनिक स्थान पर अपने वाहन मे तेजगति से लाउड स्पीकर चलाने पर 1 व्यक्ति को गिरफतार किया तथा स्पीकर व मेमोरी कार्ड जप्त कर धारा 4/6 ध्वनी प्रदुषण अधिनियम मे प्रकरण दर्ज किया गया ।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस थाना पीसांगन के ग्राम केसरपुरा मेवाडीया के ओनाडसिंह रावत ने रिपोर्ट दी की मेरी पत्नि जो बिना बताये कही चली गयी फोन बंद आ रहा है ं। इधर -उधर तलाष की पर नही मिली । जिसका कद करीब 4.30 फीट है रंग सांवला व घाघरा ओढनी पहने हुये है गले में ताबीज पहन रखा है । आदी रिपोर्ट पर एमीपीआर नम्बर 1/16 दर्ज की गयी ।

नरेगा में कार्य करते हुये एक युवक की मौत
पुलिस थाना पीसांगन के अतंर्गत ग्राम षिवपुरा में नरेगा में कार्य करते हुये व ृद्व शंकर पुत्र मंगला जाति रावत उम्र 60 साल निवासी षिवपुरा पुलिस थाना पीसांगन की मृत्यु होने से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनो को सुपुर्द किया जाकर मर्ग न0 3/16 धारा 174 मे सीआरपीसी में दर्ज किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना गेगल 3,रूपनगढ 2,मदनगंज 2, मांगलियावास 1,किषनगढ 2 ब्यावर सिटी 2 कोतवाली 1, गेगल 1, ब्यावर सदर 1, कुल, 15, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना श्रीनगर 1,क्रिष्चनगंज 4,मदनगंज 5, सिविललाईल 1,ब्यावर सिटी 5 कुल 16, – 510 में थाना, गेगल 2, अंराई 2,रूपनगढ 5, जवाजा 1, बोराडा 3, मांगलियावास 1,किषनगढ 2 कुल 16, अन्य मे थाना रूपनगढ 5,मदनगंज 3, बान्दरसिंदरी 1, कुल 09 ,207 एमवी एक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे,06, गिरफ्तार
थाना,आदर्षनगर 3,श्रीनगर 1, जवाजा 1,ब्यावर सिटी 1 कुल- 06
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में,रामगंज 2, मदनगंज 1, गांधीनगर 2,कुल 05

289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सीटी 4, कुल 04,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, सरवाड 1,मसुदा 1,रूपनगढ 1,श्रीनगर 1,क्रिष्चनगंज 1, मांगलियावास 1, ब्यावरसदर 1, नसीराबाद सदर 1, कुल 07,
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना अंराई 1,सावर 1, कुल 02
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, गंज 1,कुल 01

error: Content is protected !!