जयपुर के दलित सम्मेलन में अजमेर के कार्यकर्ता जाएंगे

asराजस्थान प्रदेश कोंग्रेस के अध्यक्छ श्री सचिन पायलट के निर्देशानुसार 13 अप्रेल 2016 को 11बजे जयपुर रामलीला मैदान में होने वाले प्रदेश इस्तरीय दलित समेलन में अपनी भागीदारी निभाते हुये अजमेर से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के दलित समेलन में शामिल होने के संदर्भ में कांग्रेस अनुसूचित विभाग एवं देहात कांग्रेस अनुसूचित विभाग के सयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 7ध्4ध्16 को सभा का आयोजन किया गया । सभा में प्रदेश इस्तरिय दलित समेलन में सभी की भागी दारी सुनिशिचित करने अवं समेलन को सफल बनाने के विषय पर सभी वरिष्ट कांग्रेस जन ने अपने विचार व्यक्त किये । सभा की अध्यक्छता मुख्य अथिति प्रशांत बेरवा जी ने की संचालन सेवादल अध्यक्छ शेलेन्द्र अग्रवाल ने किया । सभा के आयोजन से अवगत कराते हुये सभी ने अपने विचार वयक्त किये । सभा में नसीम अख्तरए रामनारायण बाउजीए विजय जेनए कमल बाकोलिया जीए गोपाल बाहेतीए भूपेंद्र राठोर ललित भाटीए छितर मल टेपणए मेघ राज बोहराए सतनारायण डिडवानियाए यूवा नेता सुनील लाराए यासिर चिश्ती लोकेश शर्मा ने विचार रखे अन्य कांग्रेस जन विजय नागोरए वैभव जेनए चन्दन सिहएनिर्मल बेरवालए चंदर पहलवानए सबा खानएनरेश सारवानए अधिवक्ता खेमचन्द जोनवालए नरेश स्त्यावनाए मनोज भाटीए कमल बेरवाए विशवाश तवरएरुपेशए दीपक धानकाए पुनीतए मनीष सेनए व् अन्य सभी कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला पधाधिकारियो ने सभा में भाग लिया ।
khemchand jonwal

error: Content is protected !!