;1द्धतीर्थ नगरी पुष्कर में उमड़ रहा हे आस्था का सेलाब कुम्भ स्नान के बाद काफी संख्या में श्रदालुओ के पुष्कर पहुचने से माहोल मेला जेसा हो रखा हे।।
;2द्धनगर पालिका ने आज तीसरे दिन भी अभियान जारी रखते हुए हटाये होर्डिंग बोर्ड ।पालिका के सफाई निरीक्षक फतेहसिंह गौड़ के नेर्तत्व में पालिका की बिना अनुमति के बिना शुल्क जमा कराये लगा रखे होर्डिंगों को हटाने की पालिका ने युध्दस्तर पर अभियान चला रखा हे।और आज तीसरे दिन भी भारी संख्या मे होर्डिंग हटाकर जब्त कर लिए।।
;3द्धतीर्थ नगरी पुष्कर में सावित्री माता मन्दिर पर पैरामाउंट रिसोर्ट पर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मन्दिर के प्राणप्रतिष्ठा दिवस के शुभअवसर पर सहस्त्रधारा सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन ।।
;4द्धपुष्कर में भीषण गर्मी के बावजूद श्रदालुओ की भारी भीड़ कस्बे में घाट मन्दिर और बाज़ारो में दिख रही हे श्रदालुओ की भीड़।।
;5द्धपुष्कर में गर्मी के साथ ही बिजली की शुरू हुई आँख मिचोली ।कस्बे में बार बार बिजली जाने से लोगो को भीषण गर्मी में करना पड रहा हे परेशानियो का सामना।।
;6द्धपुष्कर के मेला क्षेत्र में गत दो दिनों से मरा ऊंट पड़ा रहने से भीषण गर्मी में भयंकर बदबू से लोगो का हुआ निकलना दुश्वार ।।
;7द्धभाजपा ने इस बार किया युवाओ पर भरोसा भाजपा की मण्डल कार्यकारणी में इस बार मिला युवाओ को मोका । पार्षद महेश पाराशर और अरुण वैष्णव बने महामन्त्री ।।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।