आपसी समाझाईस से निपटायें प्रकरण

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) । 19 मई । को तहसील किशनगंज की दूरस्‍थ पंचायत रामपुरा टोडिया में राजस्‍व अदालत का आयोजन किया गया, शिविर में रामप्रसाद मीणा अतिरिक्‍त कलक्‍टर, शाहबाद, अशोक पुरूषवानी उपखण्‍ड अधिकारी किशनगंज प्रमोद कुमार तहसीलदार किशनगंज, धनराज गुर्जर सरंपच एवं सभी सम्‍बन्धित अधिकारी उपस्थित थे
अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद ने बताया कि राजस्‍व अदालत में 2 प्रकरणों का आपसी समझाईश से निस्‍तारण किया गया, जिनमें भूमि पर कब्‍जों सम्‍बन्धित लम्‍बे समय से लम्बित प्रकरणों का निर्णय हो सका ा शिविर में 60 नामान्‍तकरण, 2 बटवारा, 29 इन्‍द्राज दुरूस्‍ती, 8 जन्‍म म़त्‍यु प्रमाण पत्र, 5 राजस्‍व नकलों का कार्य सम्‍पादित कर मौके पर राहत प्रदान की गई ।

error: Content is protected !!