अजमेर दिनांक 20/09/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आतंकी हमले में शहीद हुए शहीद श्री निम्बासिंह रावत को श्रद्धांजली अर्पित करने जा रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन पायलट के ग्राम राजवा तहसील भीम जिला राजसमन्द जाने के बीच में अजमेर पहुचने के दौरान स्थानीय अशोक उद्यान जयपुर रोड पर उनसे मुलाक़ात कर उनका स्वागत किया व अजमेर की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया |
मुलाक़ात करने वालों में वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, दिनेश जैन, अजय जैन, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, मो. हनीफ अंसारी, एम. अकबर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद जैन, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे |
विकास अग्रवाल
प्रदेश महासचिव
