राजस्थान सरकार द्वारा अजमेर सिटी सर्किल का विघुत वितरण निजी कंपनियों को देने के विरोध में आज अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित अजमेर बन्द के दौरान प्रशिक्षुु आई. ची. एस मोनिका सैन ने अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी शिव बन्सल. छात्र नेता भगवान सिंह चौहान एव अन्य के साथ मार्टन्डल ब्रिज सर्किल पर जमकर कहासुनी हुई। जब पुलिस अधिकारी ने महैश चौहान ते वाहन से कांग्रेस के झन्डे उतारे और बदतमीजी की!
श्री महेश चौहान वे आऱोप लगाया ति 14 फरवरी को कथित हिन्दू वादी संगठनों ने कहर बरपाया तब पुलिस कहा थी!
पुलिस शान्तीप्रिय से बन्द कर रहे कांग्रेसियो को जगह जगह जमकर पुलिसिया घुडकी दी,
राजस्थान सरकार द्वारा अजमेर सिटी सर्किल का विघुत वितरण निजी कंपनियों को देने के विरोध में आज अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित अजमेर बन्द केवल मे राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री शब्बीर खान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी शिव बन्सल के नेतृत्व मे सैकडों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताऔ ने अजमेर बन्द ऎतिहासिक बन्द करवाया!
अजमेर बन्द मे युवा कांग्रेस के शैख बादशाह, मोहम्मद आजाद, नुर आलम, भगवान सिंह चौहान, श्री लाल तवंर, अजीत चौपड़ा, रिछपाल चौधरी, योगेश भारती, मनीश चौरसिया, मोहित मल्होत्रा, सदाकत खान, असलम खान, कलीम कुरेशी मनीष सैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताऔ ने भाग लिया। एवं अजमेर बन्द को सफल बनाने पर अजमेर की जनता एवं व्यापारी गण, का आभार प्रकट किया है।