स्कूल ड्रेस की स्वेटर निःशुल्क वितरित की गई

hello bikanerआज रा प्रा वि मोरखना अगुना में सभी बच्चो को स्कूल ड्रेस की स्वेटर निःशुल्क वितरित की गई। प्रधानाध्यापक चंद्रेश गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर पी ई ई ओ श्री गोपाल जी मारू, उत्कर्ष विद्यालय के प्र० अ ० श्री राजेंद्र देहरू , जगदीश मंडा, प्र० अ ० आरती सैनी, प्र० अ ० अविनाश, ममता मित्तल व बच्चो के अभिभावक व ग्रामीनो ने भाग लिया । चंद्रेश गहलोत ने बताया कि भामाशाह पुरोषतम उमा पलोड ने सभी बच्चो के लिए स्कूल ड्रेस की स्वेटर निःशुल्क उपलब्ध करवाई। इस अवसर सभी बच्चो को खीर पकोड़े भी खिलाए गए। संस्था प्रधान चंद्रेश गहलोत व गोपाल जी मारू ने भामाशाह पुरषोत्तम उमा पलोड़ को धन्यवाद दिया ।

Rajesh Ojha
08094027122

error: Content is protected !!