केकड़ी 4 सितंबर (पवन राठी)तेजा मेला पर नगर पालिका द्वारा आयोजित देर रात तक चले कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए युवा दिलों की धड़कन और युग कवि डॉ कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन को बुलंदियों पर पंहुचाया।कुमार और उनके कवियों की टीम ने कोई दीवाना कहता है—-कोई पागल समझता है—-मैं अपने गीत गजलो से उसे पैगाम देता हूँ—-जख्म भर जाएंगे तुम मिलो तो सही—सहित अनेक रचनाये प्रस्तुत कर श्रोताओ को मंत्र मुग्ध करते हुए भाव विभोर कर दिया।
केकड़ी में हुवा भव्य स्वागत
केकड़ी पंहुचने पर कुमार विश्वास का भव्य स्वागत अजमेर रोड पर कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच के आवास पर राजस्थानी परम्परा से हुवा।यंहा कुमार ने बुद्धिप्रकाश के पिता से आशीर्वाद लिया और विविध मुद्दों पर चर्चा की।
अपने प्रशंसकों से चर्चा करते हुए कुमार ने कहा कि हिंदी कवि सम्मेलनों में केकड़ी विशेष स्थान रखता है ।यंहा के कवियों ने पूरे विश्व मे काव्य पाठ कर हिंदी का गौरव बढ़ाये हुए है। इसके साथ ही कुमार ने कहा कि आज के युग मे हिंदी कवि सम्मेलनों को जीवंत बनाये रखने में केकड़ी का बहुत बड़ा योगदान है।
गौर तलब है कि कुमार का केकड़ी से बहुत पुराना नाता रहा है और केकड़ी क्षेत्र से ही उनकी काव्य यात्रा का उद्गम हुवा था उस समय कुमार शाहपुरा के राजकीय प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर थे।यंही से उनकी प्रेम कहानी का सफर भी प्रारंभ हुवा इस बारे में स्वयं कुमार ने बताया।
अजमेर रोड से कवि सम्मेलन स्थल कृषि उपज मंडी पंहुचने पर कुमार विश्वास का पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू सहित पार्षदों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
कवि सम्मेलन में जयपुर से आये सम्पत सरल ने व्यवस्थाओं पर कटाक्ष किया तो केकड़ी के बुद्धि प्रकाश दाधीच व कांकरोली से आये सुनील व्यास ने हास्य रस की कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।केकड़ी के अशोक चारण ने वीर रस की कविताएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।इंदौर से आई कवियत्री भुवन मोहिनी ने श्रृंगार रस की कविताएं सुनाकर श्रोताओं को आंहे भरने पर मजबूर कर दिया।केकड़ी के देवकरण मेघवंशी ने राजस्थानी गीत सुनाए और अरांई से आये कमल माहेश्वरी ने हाश्य व्यंग की रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं की दाद लूटी।
कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि ए सी जे एम संख्या एक युवराजसिंह थे तो अध्यक्षता अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा की गई।
ए सी जे एम संख्या 2 कविता राणावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली प्रशिक्षु आर ए एस शिवाक्षी खाण्डल पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़ तहसीलदार राहुल पारीक मंडी सचिव उमेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
केकड़ी में कुमार विश्वास के लिए युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला वे एक झलक कुमार को देखने के बेचैन दिखे।दो दशकों बाद कुमार का केकड़ी में आगमन होने से उनके प्रशंसकों में अत्यधिक बेचेनी उनको एक झलक देखने की नजर आई।
पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजामो ने इस कवि सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
पालिका प्रशासन द्वारा भी अनेक इंतजाम किए गए परंतु आशा से अधिक श्रोताओ की उपस्थिति ने उन सभी को बोना साबित कर दिया।पालिका प्रशासन भावी श्रोताओ का आकलन करने में पूरी तरह से विफल रहा।ऑडियो सिस्टम ने भी श्रोताओ को जमकर निराश किया।
