अजमेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़बाव, अंदरकोट में श्री दिनेश चंद्र यादव ने प्रथम प्रधानाचार्य के रूप में कार्यग्रहण किया। वे पाली जिले के झुपोलाव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से स्थानांतरित हो कर आए हैं। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव एस एम अकबर व राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी और श्री महेंद्र सिंह बुंदेल, श्री चेतन पंवार, श्री हरेंद्र शर्मा, श्रीमती सुनीता भाटी, श्रीमती आशा, उर्दू शिक्षक मोहम्मद सलमान खान, उमा शर्मा, पवन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। ज्ञातव्य है कि अजमेर उत्तर विधानसभा कांग्रेस विधायक प्रत्याषी श्री महेन्द्र सिंह रलावता की अनुशंसा पर उनकी नियुक्ति की गई है। गौरतलब यह है कि कुछ ही महीने पहले श्री रलावता ने बड़बाव सेकेंडरी स्कूल को सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करवाया था। विद्यालय में एक प्रथम श्रेणी उर्दू शिक्षक नियुक्त करवाया और अब प्रधानाचार्य की पोस्ट को भरवाया है। दरगाह क्षेत्र में इसको लेकर बहुत खुशी का माहौल है। सभी ने कांग्रेस नेता श्री रलावता का आभार जताया।