डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था के द्वारा शहर की तीन बस्तियों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा जीसीए कॉलेज के बाहर झाड़ू वालों की बस्ती, उसरी गेट स्थित लोहार बस्ती, और परबतपुरा स्थित ढोल वालों की बस्ती में ध्वजारोहण वहीं के बस्ती के लोगों के साथ किया गया। ध्वजारोहण के बाद बच्चों को व बस्तीवासियो को मिठाई और चॉकलेट बांटी गई। सभी जगह उस स्थान पर कक्षा संभालने वाले टीचर्स ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया, राष्ट्रगान के बाद गीत सुनाए । परबतपुरा बस्ती में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती वंदना भी की गई। उसरी गेट बस्ती में बच्चों ने देशभक्ति गीत और कविताएं सुनाई। अजमेर शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि इस बार कुल 120 बच्चों ने ध्वजारोहण में भाग लिया। जैसा सर्वविदित हो इन्ही बस्तियों में संस्था द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क कक्षाएं “एकम कक्षा” भी लगाई जाती है।संस्था की सचिव सौम्या सिंह ने बताया की अजमेर के अतिरिक्त कोटा, जयपुर, जोधपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अजमेर शहर में अलग अलग जगह के कार्यक्रमों में संस्था शहर कार्य प्रमुख विकास उबान, शहर विद्यार्थी कार्य प्रमुख तुषार तंवर, अंजली, श्रुति, छवि, दुर्गा, मोनिका, स्वाति, यश, हर्ष, ज्योति जी, अनुराधा, निशा, सेठू, निशा, और ललित खत्री मोजूद रहे।