तीर्थ बिजोलिया की पावन धरती पर मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज को अजमेर चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट

धर्म नगरी अजमेर सदैव जैन संस्कृति के लिए गौरवान्वित रही है आज श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर के तत्वाधान में अजमेर की पावन धरती पर 2023 चतुर्मास करने के लिए मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज ससंघ से निवेदन किया गया श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया विदित है कि मुनि श्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज आचार्य शिरोमणि वात्सल्य वारिधि वर्धमान सागर जी महाराज के परम शिष्य है आज जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने अजमेर चतुर्मास हेतु अपनी प्रबंध कार्यकारिणी के साथ श्रीफल अर्पित किया श्रीफल अर्पित करने में मनीष पाटनी ,विपिन चांदीवाल ,सोनिया जैन, दीपा जैन ,आदि भी उपस्थित थे बिजोलिया तीर्थ में आयोजित प्रवचन सभा के दौरान श्रीफल अर्पित करते समय अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने कहा कि अजमेर समाज मुनि भक्त समाज है और वर्ष 2023 में मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज के चतुर्मास से अजमेर की धरती पर अद्भुत धर्म प्रभावना होगी

बिजोलिया मंदिर जी में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक कार्यक्रम में मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज के साथ अन्य श्वेतांबर संत कमलमुनि भी भी प्रवचन सभा में विराजमान थे सभा में सोनिया जैन ने मंगलाचरण किया

कोषाध्यक्ष मनीष पाटनी ने जानकारी देते हुए कहा कि जागृति मंच साधु सेवा के लिए सदैव तत्पर है इसी तत्परता को गतिशीलता का रूप देने के लिए आगामी कुछ दिनों में एक बस का आयोजन भी अजमेर से किया जाएगा जिसमें अजमेर के समाज बंधुओं को साथ ले जाकर मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज , मुनि श्री दर्शित सागर जी महाराज के श्री चरणो में श्रीफल भेंट करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे

error: Content is protected !!