पृथ्वीराज की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने के प्रयास करेंगे-सर्राफ

शिक्षामंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, विधायक श्रीमती अनिता भदेल व श्री भागीरथ चौधरी तारागढ़ पर्वत पर स्थापित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करते हुए
शिक्षामंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, विधायक श्रीमती अनिता भदेल व श्री भागीरथ चौधरी तारागढ़ पर्वत पर स्थापित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करते हुए

अजमेर। राज्य के शिक्षामं़त्री श्री कालीचरण सर्राफ ने रविवार को यंहा कहा है कि राष्ट्र की अखण्डता बनाये रखने वाले महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवनी को शीघ्र ही पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने के पुरे प्रसाय किये जायेगें। पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान के 848वी जयन्ती समारोह के मुख्य अतिथि श्री सर्राफ ने यह भी आश्वाशन दिया की राजकीय महाविद्यालय अजमेर का नामंकरण इस महानयोद्धा के नाम पर किये जाने का प्रयास किये जायेगें।

इससे पूर्व राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रनोन्ती प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सांसद औंकार सिंह लखावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 1994 में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का स्मारक बनाने का निर्णय लेना एक एतिहासिक निर्णय था जो आज अजमेर की पहचान बन चुका है। उन्होंने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण शर्राफ से सम्राट पृथ्वीराज चौहान एवं अन्य योद्धाओं को पाठ्यक्रम में प्रमुख तौर पर शामिल कराने का अनुरोध किया। उन्होनें राजकीय महाविद्यालय अजमेर के नाम को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम करने का भी अनुरोध किया।
समारेाह के दौरान कई सांस्कतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में अजमेर संगीतकला केन्द्र व सप्तक के कलाकार उम्मेद सिंह तोमर मुकुल नायक जगदीश चांवला अन्नत कुमार, आशिष एवं साथीयों ने संगीतकार स्व. श्री कन्हैयालाल मधुकर की रचना भारत के इतिहास गगन का तारा है की प्रस्तुति दी।
इसके उपरान्त तानसेन संगीत संस्था द्वारा कण-कण में गंूजे राजस्थान, फ्रेन्क ब्रायन, विकास चढढा, प्रणव माथुर साथी द्वारा अपनी प्रस्तुती दी। आरोहम एवं गंधर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इंसाफ की डगर पे बच्चों दिखाओं चल कर अपनी प्रस्तुती दी। मास्टर तन्वी एवं तन्मय वैद्य, शुभान्जली सिंह, वन्दना कुन्दनानी, ट्विशी माथुर, आयना माथुर, मधुरा वेद्य ने श्री आनन्द वैद्य के निर्देशन में संगीतमय प्रस्तुती दी। इसी क्रम में रंजना देवी, निरंजन सिंह गौड का घूमर नृत्य, निलोफर परवीन एवं अरूण कुमावत, नीरज आर्य, कुश गोयल, दिनेश रांका एवं साथी द्वारा गीत हम हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम अगली कडी के रूप में डॉ. अवध बिहारी पाण्डे की वायलन पर प्रस्तुती दी ऐ मेरे प्यारे वतन पर यंहा उपस्थित श्रोताओं को भाव्यविभोर कर दिया। अजमेर संगीत कला केन्द्र एवं सप्तक के कलाकारों द्वारा ऐ मेरे वतन के नौजवान है तुम्हारा इम्तिहान की प्रस्तुती दी। इसमें अर्जन नायक लखवीन्दर सिंह, देवकरण एंव अन्य कलाकारों ने भाग लिया। अगली कड़ी के रूप में दुल्हन चली ओ पहन चली, तीन रंग की चोली की प्रस्तुती अखिलेश डाबी, विकास नागर, नीजर आर्य, पी.एन. गेमावत एवं साथीयों द्वारा दी गई। कालबेलिया नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुती उस समय समारोह में उपस्थित दर्शकों को रोमान्चित कर दिया जब मूलकी देवी एवं साथीयों ने कालियों कूद पडो मेला गीत पर नृत्य पेश किया। अन्तिम कडी के रूप में रंचना देवी विरेन्द्र सिंह गौड़ एवं साथियों ने चरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती ने सभी को मंत्रमुग्त कर दिया। इस कार्यक्रम में संगीत निर्देशक सुनील कुमार जैन, मुकुल नायक, पसून शर्मा सतीश दिक्षित, ललीत कुमार, दयाल सैनी एवं सुरेश ने विभिन्न साझों पर साथ दिया।
ये विजेता हुए सम्मानित
देशभक्ति गायन प्रतियागिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भावता (अजमेर) की छात्रा रिंकू कंवर कक्षा 9वीं प्रथम स्थान पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर के छात्र अमित कुमार कक्षा 12 तथा तारामणी अजमेर के छात्र नक्षत्र त्यागी कक्षा 6 द्वितीय स्थान पर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याल तोपदड़ा अजमेर के छात्र निर्मल सेहवाल कक्षा 12 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर अजमेर के छात्र रमेश कांकाणी तृतीय स्थान पर रहे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मयूर स्कूल के छात्र संगम हरसोलिया कक्षा 6 के प्रथम और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर के छात्र नरेश काकंाणी कक्षा दसवीं के द्वितीय तथा ऑल सेन्ट स्कूल के छात्र अरिहन्त सेठी कक्षा ग्यारहवीं के तृतीय स्थान पर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में क्रमशः राज.उ.मा.वि. तोपदडा अजमेर के छात्र संदीप कक्षा ग्यारहवी-बी, प्रथम व सैंट जोसफ उ.मा.वि. अजमेर के छात्र अंकित गुप्ता द्वितीय तथा राज. बालिका.मा.वि. नला बाजार की छात्रा कु. प्रिया सेन कक्षा ग्राह तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग राज.बा.मा.वि. नला बजार अजमेर की कु. रूबी कक्षा आठवी, को प्रथम व सैंट जौंस उ.मा.वि. ऊसरी गेट को  कु. शिखा सोनी कक्षा आठ को द्वितीय तथा टेगोर सेन्ट्रल एकेडमी अजमेर के शिवराज सिंह रावत कक्षा आठ को तृतीय और  फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रथम मुकेश परिहार, द्वितीय बालकिशन झा, किशन ओझा एवं आदित्य विजयवर्गीय को घोषित किया।
जिला तीरन्दाजी संघ सचिव मुकेश खण्डेलवाल और डॉ. अतुल दुबे ने बताया कि मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल के खेल प्रांगण में कम्पाउण्ड इवेन्ट 50 मीटर एवं 30 मीटर तीरन्दाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रथम रजत चौहान, द्वितीय रवि शर्मा और तृतीय स्वाति स्थान पर रही। वहीं इंडियन राउण्ड इवेन्ट 50 मीटर में प्रथम दीपक सिंह, द्वितीय महेन्द्र सिंह और तृतीय सुखदेव सिंह रहे और 30 मीटर में प्रथम तेजपाल सिंह, द्वितीय दीपक सिंह, तृतीय सुखदेव सिंह रहे।
मैराथ दौड़ में गु्रप सी.आर.पी.एम प्रथम, ग्रुप सीआरपीएफ द्वितीय, ग्रुप सीआरपीएफ द्वितीय महिला वर्ग, राजस्थान पुलिस, राजस्थान पुलिस महिला वर्ग, रेल्वे, हाडी रानी बटालियन, दयानन्द बाल सदन,जिला खेल-कूद प्रशिक्षण केन्द्र, जिला बेडमिटन एसोसिएशन के ग्रुप लीडरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व संकलन ट्राफी दी गई। अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम व पर्यअन विभाग की भागीदारी रही।
समारोह में औंकार सिंह लखावत, सुनील दत्त जैन, महेन्द्रसिंह चौधरी, भागीरथ चौधरी, कमल बाकोलिया, अनिता भदेल, रासासिंह रावत, बी.पी सिंह, धर्मेन्द्र गहलोत धर्मेश जैन, नरेन्द्र साहानी, बाबूलाल सिंघाडिया, सोम रत्न आर्य, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मनिष चौहान, हरशि झामनानी, नवलराय बच्चानी, वेद प्रकाश जोशी, सर्वेश अग्रवाल, एमएम रांगा,आदि मौजुद रहे।
वेद प्रकाश जोशी
संयोजक
मो. 9413949345
error: Content is protected !!