समझौते के बाद शांत हुआ चोरी का मामला

arainअरांई। कस्बे में शनिवार को दिन दहाडे हुयी करीब एक लाख की चोरी की वारदात को अरांई पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सुलझा ही लिया। दिलचस्प पहलू यह है कि चोर पीडित पक्ष का पडौसी ही निकला। पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुये दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। समझौते के बाद पीडित पक्ष के लोगों में छाया हुआ रोष शांत हुआ। बताया जाता है कि चोरी करने वाले पक्ष को पीडित पक्ष को नब्बे हजार रूपये की राशि लौटानी पडी।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!