विश्व की सबसे बडी पार्टी के सदस्य होने का गौरव

महासम्पर्क अभियान से जुडेगा संभाग – अरूण सिंह
DSC_1359IMG_20150709_141622अजमेर 09 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग की महासम्पर्क अभियान की बैठक आज लक्ष्मीनैन में मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा श्री अरूण सिंह जी के नेतृत्व में संपन्न हुई जिलाध्यक्ष भाजपा देहात एवं संयोजक सम्भाग सम्मेलन प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि माननीय श्री अरूण सिंह जी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 13 राज्यों में सरकार सबसे ज्यादा संासद सबसे अधिक विधायक और सबसे ज्यादा सदस्य वाली विश्व की सबसे बडी पार्टी है । राजस्थान के 80 लाख सदस्यों को भाजपा की विचारधारा की जानकारी देने के लिए व सतत् जोडने के लिए यह महासम्पर्क अभियान चलाया गया है । कार्यकर्ता का ही करिश्मा है कि माननीय नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाने लगे तथा विश्व में भारतीय साख का ग्राफ उंचा हुआ है । 12 रू में बीमा , पेंशन योजना, अंतोदय योजना, जन-धन योजना, बेटी पढाओं बेटी बचाओं, सफाई अभियान जैसी योजनाओं से भाजपा का कार्यकर्ता बहुत प्रफुलित महसूस करता है । जहां स्वामी विवेकानन्द जी ने कहा था कि 21वीं शताब्दी में देश विश्व गुरू बनेगा उसका प्रथम चरण आज योगा दिवस 21 जून को पूरी दुनिया ने मना कर उसकी पहली कडी अब प्रारम्भ हो गई है । उन्होने कहा कि दुश्मन भी हमारी ओर अॅाख उठाकर देख नहीं सकता उसका प्रत्यक्ष उदाहरण देश की सेना ने दिखा दिया है । उन्होने इस अवसर पर यह भी कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनता जा रहा है और कांग्रेस के पास कोई मुदद्े नहीं बचे हैं इसलिए वह मनगडंत बाते जनता के सामने लाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं । परन्तु आज की जनता बहुत समझदार है । जनता को सिर्फ विकास चाहिए तथा देश कब सिरमोर बने इस ओर सबका ध्यान है । हम सभी कार्यकर्ता अब भारतीय जनता पार्टी के महासम्पर्क अभियान में लगकर अपने लक्ष्यों को पूरा करें ।
इस अवसर पर – माननीय कुलदीप जी धनखड प्रदेश महामंत्री भाजपा ने महासम्पर्क अभियान में हमें कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी दी तथा लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कार्यशैली की जानकारी दी । कार्यकर्ता के घर-घर पहुंचकर भाजपा के सिद्धान्तों के बारे में जानकारी देना
माननीय चुन्नी लाल जी गरासीया प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संयोजक महासम्पर्क अभियान के जरिए उसके परिवार को भाजपा की पंचनिष्ठाओं के बारे में बताने पर जोर दिया । – माननीय कालूलाल गुर्जर मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार ने सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाने तथा महासम्पर्क अभियान द्वारा जनता से सम्पर्क बनाने के लिए कहा ।
माननीय वासुदेव देवनानी राज्यमंत्री राजस्थान सरकार ने कहा कि हम कार्यकर्ता एक-एक बूथ पर जाकर भाजपा के विचार को पहुंचाने तथा संगठन को मजबूत करें – माननीया अनिता भदेल राज्यमंत्री राजस्थान सरकार व प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रारम्भ में सभी आगुन्तकों का धर्म नगरी अजमेर में स्वागत किया तथा महासम्पर्क अभियान में छोटी-छोटी व महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी तथा भारत सरकार व राजस्थान सरकार की मुख्य योजनाओं पर ध्यान आकर्षित किया ।
1. प्रारम्भ में भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र के सामने द्वीप जलाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। वन्दे मातरम श्री रमेश सोनी तथा सभी मुख्य पदों पर आसीन विधायकों, सांसदो, प्रधानों, जिला प्रमुख, सभापतियों ने श्री अरूण सिंह जी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया । अन्त में – माननीय नन्द किशोर जी सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष ने आये सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार जताया । कार्यक्रम का संचालन प्रो. बी. पी. सारस्वत ने किया कार्यक्रम के बाद ़ जिलाशः बैठकें हुई जिसे अजमेर देहातः- – श्रीमान् कुलदीप जी धनखड, अजमेर शहरः- – श्रीमान् बीरमदेव सिंह जी जेसास, भीलवाडाः- – श्रीमान् नन्द किशोर जी सोलंकी, नागौरः- – श्रीमान् चुन्नी लाल जी गरासिया, टोंकः- – श्रीमान् हरिओम सिंह जी राठौड़, श्रीमति सरोज प्रजापत ने बैठको महासम्पर्क अभियान के सम्पर्क में जानकारी दी । े किशनगढ़ – श्री भागीरथ चौधरी, ब्यावर- श्री शंकर सिंह रावत, पुष्कर – श्री सुरेश सिंह रावत, केकड़ी- श्री शत्रुघ्न गौतम, जिला प्रमुख- सुश्री वन्दना नौगिया भाजपा नेता भंवर सिंह पलाडा, श्री किशन सोनगरा जिलाध्यक्ष- श्री अरविन्द यादव व इस काय्रकर्म में पांचो जिलों के भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सांसद / विधायक / प्रत्याशी, मण्डल अध्यक्ष / मडल प्रभारी, आई.टी. के तीनों जिला प्रभारी महासम्पर्क अभियान के जिला प्रभारी एवं सह-प्रभारी महापौर, सभापति एवं नगर पालिका अध्यक्ष, पंचायत समिति प्रधान, जिला प्रमुख, मोर्चाें के जिलाध्यक्ष एवं मोर्चाें के प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

(प्रो. बी.पी. सारस्वत)
जिलाध्यक्ष भाजपा देहात एवं संयोजक सम्भाग सम्मेलन
9414007655

error: Content is protected !!