पोक्सो एक्ट में एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मदनगंज में दोंराने अनुसंधान उक्त मुकदमा मे दिनांक 20.2.16 को अपहर्ता रवि कुषवाह पुत्र छोटेलाल जाति कुषवाह उम्र 21 साल निवासी मोहनसिंह का पुरा थाना बरासो जिला भीण्ड एमपी को धारा 363, 366क, 368, 376, 120बी भादस व 3,4,8,11,12 पोक्सो एक्ट मे गिरफतार किया गया तथा अपहर्त नाबालिग लडकी मोनू मालाकार को दस्तयाब कर अध्यक्ष, बाल कल्याण अधिकारी, अजमेर को पेष कर बालिका की सहमति से परिजनो को सुपूर्द किया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी व इनको संरक्षण देने वाले परिजनो को भिण्ड मध्यप्रदेष के दुर्गम, असुरक्षित एवं कठिन स्थानो से काफी कडी मेहनत एवं तकनीकी सहयोग द्वारा पकडने मे सफलता प्राप्त की जा सकी। जिसके फलस्वरुप वांछित नाबालिग लडकी मोनू मालाकार को जिला भिण्ड मध्यप्रदेष से दस्तयाब किया गया। मुख्य आरोपी को संरक्षण देने वाले सह-आरोपीगणो को पूर्व मे गिरफतार किया जा चुका है। उक्त नाबालिग लडकी मोनू मालाकार केन्द्र सरकार के द्वारा चलाये गये ऑपरेषन इस्माईल -2 मे भी षामील थी।

मोटरसाइकिल की चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में सतीषचंद काबरा पुत्र सुभाष चंद जाति माहेष्वरी निवासी 40 साल निवासी 81 पृथ्वीराज नगर मदनगंज जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट अपने घर के बाहर से मोटरसाइकिल होन्डा सइन नं. आरजे 01 एसके 5518 चोरी होने के संबंध मे पेष की जिस पर थाना पर मुकदमा नं. 65/16 धारा 379 भादस दिनांक 19.02.16 मे दर्ज कर अनुसंधान एवं तलाष मुल्जिमान की गई। दौराने अनुसंधान प्रकरण मे मुल्जिम रामसिंह पुत्र हरकरण जाट उम्र 34 साल निवासी डीडवाडा थाना बानदरसिन्दरी जिला अजमेर हाल मेहनत नगर मदनगंज जिला अजमेर को दिनांक 19.02.16 को गिरफ्तार किया गया है।

सार्वजनिक स्थल पर तीन आरोपी ताशपत्ति से जुआ खेलते आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर में धर्मेन्द्र सिंह, रामबाबू शर्मा मय जीप सरकारी मय चालक किशन लाल के इलाका गस्त करते समय थानाधिकारी को सूचना मिली की राजेन्द्र स्कूल के पास सार्वजनिक स्थल पर तीन व्यक्ति ताशपत्ति से जुआ खेल रहे है। जिस पर कार्यवाही कर हरीश पुत्र भगवानदास जाति सिन्धी उम्र 46 साल निवासी वैशाली नगर अजमेर, राकेश पुत्र मुरलीधर जाति सिन्धी उम्र 35 साल निवासी पहाडगंज अजमेर व किशनचन्द पुत्र परचुमल जाति सिन्धी उम्र 61 साल निवासी म.नं. 275/25 आशागंज अजमेर को दबिश देकर पकडा व उनके कब्जे से 22160/- रू नगद एवं ताशपत्ति जप्त कर प्रकरण संख्या 37/16 धारा 13 जुआ अध्यादेश में दर्ज किया गया।

ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत
पुलिस थाना रामगंज में क्षैत्र दौराई रेल्वे फाटक के पास दिनंाक 20.02.16 को श्री शकरूद्वीन पुत्र खम्भा जी जाति चीता उम्र 27 साल निवासी धोरा का बेरा सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर की ट्रेन से कट जाने पर शहाबुद्वीन पुत्र देवाजी जाति चीता उम्र 27 साल निवासी धोरा का बेरा सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।

अज्ञात वारीसान की लाष मिली
पुलिस थाना सरवाड में एक लावारिस लाष जो दिनांक 18.02.2016 से रात्रि एक बजे श्रस्छभ् अजमेर मार्चरी मे रखी हुई है जिसका नाम बाबुलाल पुत्र प्रभूलाल जाति गोड ब्राहम्ण उम्र 40 साल निवासी बडा मौहल्ला सरवाड उक्त पते पर मालूमात की गयी तो इस नाम का व्यक्ति उक्त पते का नही हो पाया गया है। अत इस नाम के व्यक्ति की अपने-2 थाना ईलाका मे तलाष कर थाना को सूचित करावे।

परबतपुरा पुलिया के नीचे रोडवेज बस ने कार के मारी टक्कर
पुलिस थाना आदर्षनगर में जितेन्द्र अरोडा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दी की हम हमारी गाडी संख्या आरजे 01 सीसी 6260 मे परिवार के साथ शादी मे बुन्दी जा रहे थे समय करीब 10.00 ए.एम पर अजमेर शहर से पीछे से आ रही रोडवेज अनुबंधित बस न. आरजे 19 पीए 6231 के चालक श्यामलाल ने लापहरवाही से बस चलाकर हमारी गाडी के पीछे से टक्कर मार दी जिसमें गाडी का नुकसान हुआ है। आदि पर थाना आदर्शनगर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में रामनिवास पुत्र लादूराम जाति माली उम्र 45 साल निवासी मुरली टांवर के सामने जयपुर रोड मदनगंज जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की थी कि मेरी बच्ची मोनू उम्र 17-1/2 साल दिनांक 11.12.15 को समय 5 एएम पर घर से रवि पुत्र छोटेलाल निवासी भिण्ड मध्यप्रदेश अगवा कर भगा ले गया है।वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 368/2015 धारा 363 भादस थाना मदनगंज, अजमेर में दर्ज की जाकर जाच भूपेश शर्मा उप निरीक्षक के जिम्मे की जाकर टीम गठित कर तलाश शुरू की गयी।

संदिग्ध अवस्था में 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आदर्शनगर में पर रात्रिगश्त के दौरान दिनांक 21.02.16 समय 03.30 एएम पर रामप्रसाद घाट पर संदिग्ध अवस्था में घूमते 1. रामकुमार पुत्र बीरबल जाति मल्ला राजपूत उम्र 21 साल नि. रमा थाना जिला अमृतसर पंजाब हाल शेरू भाई का मकान थाना गंज अजमेर व धनासिंह पुत्र तोताराम जाति मल्ला राजपूत उम्र 22 साल नि. नजबगढ थाना मडोदा कला दिल्ली हाल बापूनगर प्रभात सिनेमा के पास खिंची हाउस थाना कोतवाली अजमेर को धारा 109,151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

अचानक चीमनी की लौ कपडो में आग लगने से जल गई थी
पुलिस थाना मसुदा में नारायण सिंह पुत्र गिरधारी सिह रावत निवासी कानपुरा रावतान थाना मसूदा ने थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष कि की मेरे छोटे भाई कालु सिंह की पत्नि सन्तरा रावत आज से करीब डेढ महिने पहले घर पर काम करते समय अचानक चीमनी की लौ कपडो में आग लगने से जल गई थी जिसको इलाज हेतु मसूदा अस्पताल लेकर गये वहॉ से जवाहर लाल अस्पताल अजमेर रेफर कर दिया जहॉ दौराने ईलाज दिनांक 19.2.16 को सन्तरा की मृत्यु हो गई। आदि रिपोर्ट पर मर्ग नं 3/16 धारा 174 सीआपरसी में दर्ज अनुसंधान जारी है।

मोटरसाईकिल की टक्कर से दो व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा में रामा पुत्र भंवर जाति रावत उम्र 40 साल निवासी रामपुरा थाना मसूदा अजमेर ने जेएलएनएच चीरघर अजमेर में एक लिखित रिपोर्ट पेष कि दिनांक 14.2.16 को रात्रि करीब 9-10 बजे मै व मेरी मौसी जी का लडका भगवान सिंह मानपुरा मोटरसाईकिल से अपने घर आ रहे थे रास्ते मे आश्रम के पास पहुचे कि सामने से एक मोटरसाईकिल का डाईवर तेजी लापरवाही से लहराती हुई आ रही थी। हमने हमारी मोटरसाईकिल को रोड के नीचे खडा कर दिया फिर भी टक्कर मार दी जिससे मेरे भाई के सिर व शरीर पर चोटे आई वहा से सरकारी अस्पताल लाये जहॉ से ब्यावर रेफर कर दिया ब्यावर से ज्यादा हालत खराब होने से अजमेर रेफर कर दिया। दौराने ईलाज सुबह 4.00 बजे भगवान सिंह की मृत्यु हो गई। आदि रिपोर्ट पर मु.न. 39/16 धारा 279,304ए भादस में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना मसुदा में प्यारी पत्नि लक्ष्मण सिंह मेहरात निवासी भवानी ख्ेाडा थाना मसूदा अजमेर ने उप. थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष कि दिनांक 14.2.16 को शाम लगभग 7.30 पीएम पर मेरे पति अडवानिया डेयरी से दुध देकर पैदल पैदल वापस घर आ रहे थे तब शमसेर की दुकान के पास खडे थे कि ब्यावर की तरफ से एक मोटरसाईकिल लहराती हुई आयी मेरे पति जो साइड में खडे थे जोरदार टक्कर मारी जिससे मेरे पति का पांव टुट गया वहॉ से मेरे पति को मसूदा सरकारी अस्पताल लाये वहॉ से प्राथमिक ईलाज के बाद ब्यावर आर्की क्लीनिक में आरपेषन व ईलाज करवाया। आदि रिपोर्ट पर मु’न. 40/16 धारा 279,337 भादस में दर्ज किया गया ।

दुर्घटना का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी में जीप नम्बर आरजे 01 सी 2374 कमाण्डर के मालिक चेतन पुत्र रोडू जाति रेगर उम्र 35 साल निवासी केकडी में अपने परिवारजनों को गांव नयागांव भैरु जी मन्दिर धोक लगाकर केकडी लौट रहे थे कि केकडी से देवली के तरफ चार पांच किलोमीटर पारा गांव के पास एक ट्रेक्टर महेन्द्रा डीआई बिना नम्बरी जो केकडी की तरफ से जा रहा था। आपस में एक्सीडेन्ट हो गया। जिसमें मजरुबो को सूचना मिलने पर अस्पताल केकडी पंहुचाया गया। जंहा पर ईलाज के दौरान 1.रोडी देवी पत्नि रोडू जाति रेगर उम्र 55 साल 2.सुनिता पुत्री रोडू जाति रेगर उम्र 25 साल 3.दिलखुश पुत्र चेतन जाति रेगर उम्र 4 साल 4.मंशा पुत्री चेतन जाति रेगर उम्र 6 साल समस्त निवासीगण भैरुगेट केकडी की मृत्यु हो गई व चालक 1.चेतन पुत्र रोडू जाति रेगर उम्र 35 साल 2.निशा पुत्री चेतन जाति रेगर उम्र 5 साल 3.प्रेम पत्नि चेतन जाति रेगर उम्र 30 साल 4.रोडू पुत्र धन्ना जाति रेगर उम्र 60 साल समस्त निवासीगण केकडी 5.रघुनाथ पुत्र रामचन्द्र रेगर उम्र 50 साल निवासी मेवदाकला थाना केकडी 6.टीना पुत्री बद्री कुम्हार उम्र 16 साल निवासी केकडी 7.कालू पुत्र जयराम जाति मीणा उम्र 17 साल निवासी काली तलाई का खेडा थाना केकडी गम्भीर रुप से घायल हो गये। इनमें से चेतन, निशा, प्रेम को जेएलएनएच अजमेर रेफर किया गया। शेष का ईलाज सीएचसी केकडी में जारी है। मुस्तगीस बुद्धीप्रकाश पुत्र कामड रेगर निवासी उन्दरी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर की रिपोर्ट पर मु0नं0 82/16 धारा 279,337,304ए आईपीसी में कायम किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना भिनाय 1,गंज 1,मदनगंज 2,सरवाड 1,किषनगढ 2, क्रिष्चनगंज 2,कुल, 09, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,गांधीनगर 5,श्रीनगर 1,गंज 4,कोतवाली 5, सरवाड 1,ब्यावर सिटी 2,किषनगढ 2,गांधीनगर 1,क्रिष्चनगंज 2,कुल 23, 510 मे थाना रूपनगढ 2,जवाजा 2,कुल 04,अन्य एमवी एक्ट मे थाना,सावर 2,रूपनगढ 2,गेगल 2,बान्दरसिंदरी 4,कुल 10, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार भिनाय 9,गंज 2,मसुदा 4,अलवर गेट 3,रामगंज 2,क्रिष्चनगंज 2,नसीराबाद सिटी 3,कुल-25
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में,क्लाक टावर 3, कुल 03
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 1,कुल 01
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!