उपखण्ड अधिकारी गुप्ता द्वारा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

beawar samacharब्यावर, 4 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता द्वारा सोमवार को उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में उपखण्ड क्षेत्रा में तैनात विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर विभागीय गतिविधियों व क्रियाकलापों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं से जुड़े विभिन्न प्रकरणों को समयबद्ध सीमा में निस्तारित करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये।
बैठक मंे उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता को संबंधित अधिकारियों ने उनके विभाग द्वारा किये गए कार्याे की प्रगति से अवगत करवाकर समीक्षा कराई। उपखण्ड अधिकारी ने अधिकारियों को आगाह किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज़ संबंधित प्रकरणों का समयबद्ध सीमा में निस्तारण कर जरूरतमंदों को राहत प्रदान करें। समीक्षा बैठक में श्री गुप्ता ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विद्युत निगम सीएसडी-द्वितीय के 4 व सीएसडी-जवाजा का एक, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 4, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के 18 तथा नगरपरिषद ब्यावर के 19 प्रकरण पैण्डिंग हैं, संबंधित विभाग इन लम्बित प्रकरणों का निश्चित समयावधि में निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता एस.के.माथुर ने नगरपरिषद द्वारा विभाग को भू आवंटन की स्वीकृति प्रदान नहीं करने की बात कही, जिस पर नगरपरिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा ने अवगत कराया कि इस बारे में नगरपरिषद की साधारणसभा की आगामी बैठक के ऐजेण्डा में प्रस्ताव सम्मिलित किये जाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने ब्यावर शहर में खराब पड़े पनघटों बाबत् पेयजल उपयोगिता की दृष्टि से उनकी शिफ्टिंग व रिपेरिंग बाबत् संयुक्त सर्वे टीम में परिषद के एक अधिकारी को शामिल कराकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को समुचित सहयोग दिलवाने हेतु भी आश्वस्त किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता एस.एस.सलूजा ने बनने वाले नये सीडीपीओ ब्यावर कार्यालय भवन व उप पंजीयन कार्यालय भवन हेतु आधारभूत सुविधाओं से संबंधित अड़चनों बाबत् एवं डाॅ. विश्वास कुमार ने पशुपालन विभागीय के लिये नये कार्यालय भवन से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। सीडीपीओ श्रीमती लीलावती ने छावनी क्षेत्रा में किराये के भवन में संचालित स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु पशुपालन विभाग के जय क्लिनिक के समीप बनने वाले नये भवन में एक कमरा दिलवाने का सुझाव भी रखा। उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने, आगामी गर्मी के मौसम में जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत पेयजल अभाव व अतिआवश्यकता वाले स्थानों की सम्भावित सूची बनाने के सिलसिले में सहायक अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (उत्पादन खण्ड) मनोहरलाल गौदारा के अनुरोध पर निर्देशित किया कि इस बारे में जवाजा विकास अधिकारी अपने ग्राम सेवक एवं संबंधित तहसीलदार हलका पटवारी के माध्यम से सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में टाॅडगढ़ तहसीलदार जी.एल.बैरवा, जल संसाधन सहायक अभियंता ओ.पी.मिश्रा, बीसीएमओ डाॅ.सी.पी.कुमावत, एकेएच के चिकित्साधिकारी डाॅ.साबिर हुसैन, पशुपालन विभाग के चिकित्साधिकारी डाॅ. विश्वास कुमार, कृषि विस्तार के सहायक निदेशक विनोद छाजेड़, विद्युत निगम के अधिकारी आशीष खण्डेलवाल व नीरज गुप्ता, विकास अधिकारी के प्रतिनिधि एएओ कैलाश सौमानी, वन विभाग के रामकरण गौसाईवाल सहित अन्य अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों से संबंधित चर्चा में शिरकत किया। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 7 अप्रैल को
ब्यावर, 4 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।–00–

error: Content is protected !!