राधा देवी को आखिर मिल गया न्याय

beawar-samacharब्यावर, 12 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आज उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में राधा देवी को अपने पति की मृत्यु के बाद विरासत के नामान्तरणकरण का लाभ शिविर में मिला, इस प्रकार तत्काल न्याय मिलने से राधा देवी काफी प्रसन्न होकर अपने घर लौटी।
तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में राधा देवी पत्नी स्वर्गीय रमजान ने विरासत के नामान्तरणकरण का आवेदन प्रस्तुत किया। राधा देवी ने बताया कि उसके पति की मृत्यु 15 अक्टूबर 1992 को हो गई थी,इसके बाद तहसील व अन्य अभियानों में प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत करने पर भी नामान्तरणकरण नहीं हुआ है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि राधा देवी के प्रार्थना पत्रा के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसके सह वारिसान के नाम दाखिल खारिज भरा गया, अब अपने नाम की जमाबंदी पाकर राधा देवी की खुशी से कहा कि सरकार ने गरीबों की सुनते हुए न्याय के लिए शिविर लगाये हैं। –00–

भौमा को शिविर में मिला अपना हक
ब्यावर, 12 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में भौमा ने अपने पिता देवा की मृत्यु के बाद नामान्तरणकरण का आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर उसे त्वरित न्याय मिला और वह अपना हक पाकर काफी प्रसन्न होकर शिविर से लौटा।
तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में भौमा पुत्रा देवा द्वारा विरासत नामान्तरणकरण का आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम सिरौला निवासी
भौमा ने बताया कि उसके पिता देवा पुत्रा दुल्ला की मृत्यु 16 जनवरी 1998 को हो गई थी उनके खातेदारी की भूमि ग्राम ठीकराना-मेन्द्रातान में है जिसका नामान्तरणकरण किया जाना है। जिस पर शिविर में भौमा पुत्रा देवा व उसके सह वारिसान के नाम दाखिल खारिज भरा गया और राहत प्रदान की गई। भौमा अपने नाम की जमाबंदी पाकर अत्यन्त प्रसन्न होकर घर लौटा। –00

error: Content is protected !!