एक अपील जो आज अजमेर पुलिस अधीक्षक को की गई

rti-logoप्रिय अपील अधिकारी जी,
एवं पुलिस अधीक्षक, अजमेर.

मैंने सूचना के अधिकार से एक आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी को किया था (कॉपी संलग्न). लेकिन लोक सूचना अधिकारी जी ने मेरे आवेदन का निस्तारण सूचना के अधिकार अधिनयम 2005 के नियमों के अनुरूप न करके, अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. उनके जवाब की कॉपी संलग्न है. बिन्दुवार मेरी आपत्तियां ये हैं, जिनका निस्तारण आपको करना है-

1. मैंने अजमेर शहर में स्थित वैधानिक पार्किंग स्थलों की सूची चाही थी ताकि आमजन को इस बारे में जानकारी देकर पुलिस का सहयोग किया जा सके. लेकिन सूचना अधिकारी ने यह आवेदन यह कहकर नगर निगम को भेज दिया कि पुलिस के पास इन पार्किंग स्थलों की सूची नहीं है. जब यह सूची पुलिस के पास नहीं है तो वह किसी वाहन को अवैध जगह खड़ा होना कैसे मानती है और कैसे वाहन का चालान करती है ? आपसे आग्रह है कि यह सूची मुझे उपलब्ध करवाई जाए और अगर अपने कार्यालय में यह उपलब्ध नहीं है तो इसे तैयार करके मुझे दी जाए.
2. लोक सूचना अधिकारी ने मुझसे कहा है कि शहर में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी के बारे में मैं नहीं पूछ सकता, क्योंकि यह थर्ड पार्टी सूचना है. जनता के टेक्स से ड्यूटी करने वालों के बारे में पूछना कैसे थर्ड पार्टी सूचना है ? साथ ही उन्होंने कहा है कि इस सूचना में कोई जनहित या लोकहित नहीं है और मेरा उद्धेश्य स्पष्ट नहीं है. सूचना का अधिकार लागू होने के दस वर्ष बाद यह बात उस जिले के अधिकारी कह रहे हैं, जहां से यह अधिकार जन्मा है ! सूचना के अधिकार की धारा 6(2) में स्पष्ट लिखा है कि आप आवेदक से सूचना चाहने की वजह या reason नहीं पूछ सकते. To quote it–
“An applicant making request for information shall not be required to give any reason for requesting the information”

श्रीमान, आपसे आग्रह है कि लोक सूचना अधिकारी जी और अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों को मुझे सूचनाएँ नियमानुसर निशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्देश दें और सूचना के अधिकार के नियमों के बारे लोक सूचना अधिकारी जी और अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था करें. भारत की संसद और राजस्थान की विधानसभा द्वारा जनता को शासन के बारे में अवगत करवाने की भावना का सम्मान करें. अंग्रेजी शासन की तरह जनता को शासन से दूर रखने का प्रयास अब बंद होना चाहिए.

सस्नेह, शुभकामनाओं सहित,

अभिनव राजस्थान अभियान.
whats app

1 thought on “एक अपील जो आज अजमेर पुलिस अधीक्षक को की गई”

Comments are closed.

error: Content is protected !!