अवैध डोडा पोस्त सहित चार आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसुदा मे थानाधिकारी करणसिंह उ.नि. पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर मय जाप्ता शैतानसिंह सउनि, लक्ष्मण, सुमेर, दिनेष मय अनुसंधान बॉक्स मय बोलरो सरकारी व चालक भवानीसिंह मय जप्तषुदा अवैध डोडा पोस्त चुरा मय गिरफतारषुदा आरेापीगण 1. रामपाल पुत्र नारायणराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी कांटियां पुलिस थाना खींमसर जिला नागौर, 2. खेताराम पुत्र हनुमानराम जाति जाट उम्र 38 वर्ष निवासी गौलसर थाना रतनगढ जिला चूरू, 3. नरेन्द्रसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी सेमली चन्द्रावत पुलिस थाना नीमच शहर जिला नीमच एम.पी., 4.. खींयाराम पुत्र जस्साराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष निवासी बीरलोका थाना खीमसर जिला नागौर, मय जप्तषुदा स्वीफट डिजायर कार नं. आर.जे. 15 सी.ए. 0651 व ईनोवा कार नं. आर.जे. 27 यू.ए. 8049 के हाजिर थाना आया । हालात इस प्रकार से दर्ज रहे कि थानाधिकारी कर्णसिंह उ.नि. पुलिस थाना मसूदा को मुखबीर से सूचना मिली कि एक स्वीफट डिजायर कार नं. आर.जे. 15 सी.ए.0561 रंग सफेद व एक ईनोवा कार नं. आर. जे. 27 यू.ए. 8049 रंग सिल्वर जो आगे पीछे चल रही है । दौनो कारो मे चालक सहित दो दो व्यक्ति बैठे हुऐ है। दौनो कारों मे अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है जो अभी अभी विजयनगर से मसूदा रोड पर मुडी है। जिनको रूकवाकर चैक किया जावे तो अवैध डोडा पेास्त मिल सकता है। देरी हेाने पर उक्त दौनौ वाहन निकल सकते है। थानाधिकारी करणसिंह उ.नि. पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर मय जाप्ता के नाकाबंदी शुरू की गई । मुखबीर की ईतलानुसार एक स्वीफट डिजायर कार नं. आर.जे. 15 सी.ए.0561 रंग सफेद व एक ईनोवा कार नं. आर. जे. 27 यू.ए. 8049 रंग सिल्वर जो आगे पीछे एक दूसरे को ओवरटेक करती हुई विजयनगर की तरफ से तेजी से आई । दौनो वाहनो मे चालक सहित दो दो व्यक्ति बैठे हुऐ दिखाई दिये। जिनको थानाधिकारी मय जाप्ता के रूकवाने हाथ का ईषारा कर प्रयास किया गया तो दौनो कार चालक द्वारा शेरगढ तिराये से आगे अपने वाहनो को तेजी से निकालते हुऐ बान्दनवाडा रोड की तरफ एक दूसरे को ऑवरटेक करते हुऐ गये जिनका थानाधिकारी मय जाप्ता बोलेरो सरकारी के पीछा गया । दौनो वाहन एक दूसरे को ऑवरटेक करते हुऐ बान्दनवाडा रोड पर ईट भटटा के पास दौनो गाडी आपस मे टकराकर अड गई। थानाधिकारी मय जाप्ता बोलेरो के दौनो वाहनो का बामुषकील घेरा डालकर दौनो वाहनो मे बैठे चारो व्यक्तियों को ज्यो का त्यों बैठे रहने की हिदायत दी गई तथा स्वीफट डिजायर कार नं. आर.जे. 15 सी.ए. 0651 की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से अपना नाम पता पुछा तो अपना नाम रामपाल पुत्र नारायणराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी कांटियां पुलिस थाना खींमसर जिला नागौर बताया तथा चालक के पास आगे बैठे व्यक्ति से अपना नाम पता पुछा तो अपना नाम पता खेताराम पुत्र हनुमानराम जाति जाट उम्र 38 वर्ष निवासी मौलासर थाना रतनगढ जिला चूरू बताया तथा ईनोवा कार नं. आर.जे. 27 यू.ए. 8049 मे चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम 1. नरेन्द्रसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी सेमली चन्द्रावत पुलिस थाना नीमच शहर जिला नीमच एम.पी., बताया तथा खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम पता खींयाराम पुत्र जस्साराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष निवासी बीरलोका थाना खीमसर जिला नागौर बताया जिनको अपने अपने वाहनो मे ज्यो का त्यों बैठे रहने की हिदायत देकर । उपरोक्त चारो से अपने अपने वाहन मे भरे सामान के बारे मे पुछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा घबराने लगे । जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता व गवाहान के समक्ष स्वीफट कार नं. आर.जे 15 सी.ए. 0651 के चालक हर दौनो की स्वंय व वाहन की तलाषी की सहमती ली जाकर स्वीफट डिजायर कार नं. आर.जे 15 सी.ए. 0651 को चैक किया तो कार में पीछे वाली सीट पर 3 प्लास्टिक के कटटे पडे हुऐ दिखे। जिनके मुंह सुंतली से बंधे हुऐ है। जिनको थानाधिकारी द्वारा गवाहन व आरोपी श्री रामपाल जाट व खेताराम जाट के समक्ष सुंतली खोलकर चैक किया तो तीनोे कटटों मे डोडा पोस्त चुरा भरा हुआ मिला । जिनको थानाधिकारी व गवाहान द्वारा चखा तथा पूर्व अनुभव के आधार डोडा पोस्त चूरा होना पाया तथा आरोपी रामपाल जाट व खेताराम जाट द्वारा भी उक्त तीनो कटटो मे डोडा पोस्त चूरा भरा होना बताया। रामपाल जाट व खेताराम जाट से अपने वाहन मे तीन कटटे डोडा पोस्त को अपने कब्जे में डोडा पोस्त रखने व कार मे परिवहन करने का लाईसेंस व परमीट मांगा तो नही होना बताया। इस प्रकार रामपाल जाट व खेताराम जाट का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट की हद मे पहुचने पर उक्त अवैध डोडा पोस्त को हमरा लाये गये इलेक्ट्रेानिक कांटा से तोल किया गया तो कुल वजन 26.400 किलोग्राम होना पाया गया अवैध डोडा पोस्त को जरिये फर्द जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। उपरोक्त अवैध डोडा पोस्ट परिवहन के काम ली गइ स्वीफट डिजायर कार नं. आर.जे. 15 सी.ए. 0651 को कब्जे पुलिस ली गई तथा आरोपीगण 1. रामपाल पुत्र नारायणराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी कांटियां पुलिस थाना खींमसर जिला नागौर, 2. श्री खेताराम पुत्र हनुमानराम जाति जाट उम्र 38 वर्ष निवासी गौलसर थाना रतनगढ जिला चूरू गिरफतार किया। ईनोवा कार नं. आर.जे. 27 यू.ए. 8049 के चालक नरेन्द्रसिंह राजपूत को स्वंय व वाहन की तलाषी की सहमती ली जाकर ईनोवा कार नं. आर.जे. 27 यू.ए. 8049 को चैक किया तो कार में बीच वाली सीट पर 2 कटटे व पीछे वाली सीट पर 2 प्लास्टिक के कटटे पडे हुऐ दिखे । जिनके मुंह सुंतली से बंधे हुऐ है। जिनको थानाधिकारी द्वारा गवाहन व आरोपी नरेन्द्रसिह राजपूत व खीयाराम के समक्ष सुंतली खोलकर चैक किया तो चारों कटटों मे डोडा पोस्त चुरा भरा हुआ मिला । जिनको थानाधिकारी व गवाहान द्वारा चखा तथा पूर्व अनुभव के आधार डोडा पोस्त चूरा होना पाया तथा आरोपी श्री नरेन्दसिंह व खीयाराम द्वारा भी उक्त चारो कटटो मे डोडा पोस्त चूरा भरा होना बताया। श्री नरेन्द्रसिंह व खीयाराम से अपने वाहन मे चार कटटे डोडा पोस्त को अपने कब्जे में डोडा पोस्त रखने व कार मे परिवहन करने का लाईसेंस व परमीट मांगा तो नही होना बताया। इस प्रकार नरेन्द्रसिंह व खीयाराम का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट की हद मे पहुचने पर उक्त अवैध डोडा पोस्त को हमरा लाये गये इलेक्ट्रेानिक कांटा से थानाधिकारी कर्णसिंह उ.नि. द्वारा रूबरू मौताबिरान व हमराही जाप्ते व आरोपी श्री नरेन्द्रसिंह व खीयाराम के समक्ष कार में मिले अवैध डोडा पोस्त से भरे चारो कटटो को कार से नीचे उतारकर तोल किया गया तो कुल वजन 30.500 किलोग्राम होना पाया गया उपरोक्त अवैध डोडा पोस्ट परिवहन के काम ली गइ इनोवा कार नं. आर.जे. 27 यू.ए. 8049 को प्रथक से जरिये फर्द जप्त कर कब्जे पुलिस ली गई तथा आरोपीगण 1. नरेन्द्रसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी सेमली चन्द्रावत पुलिस थाना नीमच शहर जिला नीमच एम.पी., 2. खींयाराम पुत्र जस्साराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष निवासी बीरलोका थाना खीमसर जिला नागौर, गिरफतारषुदा कर मु.न. 120/2016 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट मे दर्ज किया गया।

दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में पु0नि0 मानसिंह चौधरी द्वारा प्रकरण सं0 314/14 धारा 452,323,354,506,376/511,34 आईपीसी में वांछित मुल्जिम भगवान पुत्र श्री रामलाल जाति खारोल उम्र 25 साल निवासी थली मोड बघेरा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को गिरफतार किया गया। जिसको पेश न्यायालय किया जावेगा।

शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप में बारह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. पन्नासिंह पुत्र अमर सिंह जाति रावत नि. हाथीखेडा तलाई थाना गंज अजमेर 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र गुलाब सिंह जाति रावत उम्र 19 साल नि. हाथीखेडा चौराहा फायसागर रेाड अजमेर 3. गोपालसिंह पुत्र कालूसिंह जाति रावत उम्र 26 साल नि. हाथीखेडा तलाई फायसागर रोड थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना मसुदा पर 1 विजय सिंह पुत्र श्री सुरजा जाति रावत उम्र 35 साल निवासी चुन्नी का बाडिया बाधमाल थाना मसूदा अजमेर 2. श्री नैनु सिंह पुत्र श्री भागु सिंह जाति रावत उम्र 32 साल निवासी चुन्नी का बाडिया बाधमाल थाना मसूदा अजमेर केा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना रामगंज में क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- चन्द्र शेखर पुत्र पप्पू जाति सांसी उम्र 25 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 2- निषा पत्नी चन्द्र शेखर जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना केकडी में द्वारा 1.शिवराज पुत्र माधु जाति मोग्या उम्र 40 साल निवासी कृष्णानर थाना केकडी जिला अजमेर 2.गोकुल पुत्र जगदीश जाति कीर उम्र 50 साल निवासी बघेरा थाना केकडी जिला अजमेर 3.मोनू पुत्र गोकुल जाति कीर उम्र 18 साल निवासी बघेरा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 4.विष्णु कुमार पुत्र रोडूूलाल जाति कीर उम्र 30 साल निवासी बघेरा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 5.भीकम पुत्री रोडू जाति कीर उम्र 39 साल निवासी बघेरा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को शान्ति भंग करने पर अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

70 पेटी अग्रेजी शराब व 910 पेटी देशी शराब की जप्त आरोपी फरार
पुलिस थाना आदर्ष नगर में चूनाराम जाट सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय, वृत दक्षिण नगर अजमेर के नेतृत्व में पुलिस थाना आदर्शनगर की टीम गठीत की जाकर परबतपुरा चौराहा से ब्यावर रोड की तरफ सर्विस लेन पर लक्की रेस्टोरेन्ट के पास शराब के गोदाम पर दबिश देकर 70 पेटी अग्रेजी शराब व 910 पेटी देशी शराब की जप्त की गई। मौके से सेल्समेन श्री राजकुमार पुलिस को देखकर भाग गया जिसका पीछा करने पर हाथ नहीं आया। एंव गोदाम के मालिक श्री राजेन्द्र व श्री किशन शर्मा पुत्रगण श्री प्रहलाद शर्मा की भी तलाश जारी है। उक्त तीनो के विरूद्ध पुलिस थाना आदर्शनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एक स्थाई वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में मदनसिंह पुत्र श्री गणपतसिंह खींची निवासी पुराना जे टू कालरा स्कूल के पीछे पावटा रोड जोधपुर को कोर्ट केष नं.10/09 मे थाना हाजा का स्थाई वारन्टी ने कोर्ट एमजेएम सरवाड से अग्रिम जमानत लेकर रसीद दी गई

युवक हुआ गुमषुदा
पुलिस थाना पीसागंन में दिनांक 11.5.2016 को प्रार्थी श्री रामगोपाल पुत्र श्री भक्तीदास जाति वैष्णव उम्र 52 साल निवासी पीसांगन ने एक रिपोर्ट इस आष्य की पेष की कि दिनांक 6.5.16 को मेरा पुत्र श्री जयकिषन उम्र 23 जो अजमेर गया था आज दिवस तक वापस नही आया आदि रिपोर्ट पर एम पी आर न 4/16 में दर्ज कर तलाष जारी है

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, गेगल 03, मदनगंज 03, कुल 06, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 01, रामगंज 02, कूल 03, 510 मे एक्ट मंे थाना , गेगल 03, कूल 03, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी, में थाना , कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार रामगंज 02, केकडी 05, गंज 3, मसुदा 2, कुल-12
13 आरपीजीओ में थाना कुल

4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना , कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
16/54 आबकारी अधिनियम थाना , कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
8/15 एनडीपीएस एक्ट मे थाना मसुदा 4, कुल,04
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!