स्मैक खरीदने व बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज में मुखबीर खास की इतला पर थाना क्षैत्र चीता प्रोपर्टी चौराया चन्द्रबरदाई नगर अजमेर पर मन थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह पुनि मय श्री मुकेष कुमार सउनि, कानि सोनवीर सिंह, कानि श्रीषिन, कानि प्रेमप्रकाष मय जीप सरकारी के दबिष देकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद व बेचान करते हुये मुल्जिम 1- राहुल गोयल पुत्र इन्द्रभूषण गोयल जाति अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी मीरा कोलोनी टैम्पू स्टेण्ड के पास चन्द्रबरदाई नगर थाना रामगंज अजमेर 2- जावेद खान पुत्र श्री असलम खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी गोरधानपुरा थाना हतूनिया जिला प्रतापगढ राज0 को गिरफतार किया जाकर मुल्जिमान के कब्जे से 36 ग्राम स्मैक बरामद की जाकर मुल्जिमान के विरूद्व मु0न0 117/16 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया।

कुऐ में गिर जाने से दो व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना मसूदा में नारायण पुत्र जाति गुर्जर ने एक रिपोर्ट सी एच सी मसूदा पर सउनि शैतान सिंह को पेष कि कि मेरा लडका भीमराज व पडौसी शेरू निवासी जाल खेडा ग्राम पंचायत सतावडिया रजके की पिलाई करने के लिए इंजन को स्टार्ट करते समय दोनो एक साथ गये कुये में गिर जाने से मृत्यु हो गई जिसको सी एच सी मसूदा लाया जाकर बाद पीएम लाष अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द की गई। जिस पर मर्ग नं. 16/16 धारा 174 सी आर पी सी में दर्ज कर जांच हजारी लाल सउनि के जिम्मे की गई।
अवैध रूप से बिना रवन्ना के खनिज वर्मीक्यूलाईट का निर्गमन करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गंज द्वारा 1. सुरेन्द्रसिंह पुत्र हीरासिंह जाति रावत उम्र 21 साल नि. ग्राम भूडोल थाना गेगल जिला अजमेर 2. बबलूंिसह पुत्र रामसिंह जाति रावत उम्र 20 साल नि. ग्राम भूडोल थाना गेगल जिला अजमेर व 3. सेठूसिंह पुत्र श्री रमेश जाति रावत उम्र 21 साल नि. ग्राम भूडोल थाना गेगल जिला अजमेर को मय टैक्टर ट्रोली मय खनिज वर्मीक्यूलाईट के जब्त कर मु.न. 129/16 धारा 4,21 एम.एम.डी.आर. एक्ट व 379 भादस में प्रकरण दर्ज किये गये।

षांति भंग के आरोप में पॉच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में गैरसायल 1. रेष्मा पुत्र अजीमा जाति मेरात उम्र 24 साल निवासी हरराजपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. सोहन पुत्र सोराम जाति रेगर उम्र 32 साल निवासी हरराजपुरा थाना मसूदा अजमेर को शांति भंग करने पर धारा 151 जा. फौ. में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में नरेष कुमार पुत्र भगवानदास मेहरा उम्र 35 साल निवासी नसीराबाद सिटी थाना नसीराबाद सिटी जिला अजमेर व प्रधान पुत्र सन्तोक जाित नाथ उम्र 35 साल निवासी बिडला थाना सरवाड को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. निर्मल पुत्र श्रवण जाति रेदास उम्र 25 साल नि. नृसिंह पुरा फायसागर रोड थाना गंज अजमेर को 151 सी.आर.पी.सी. के तहर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर श्री अषोक पुत्र श्री सूरजमल जाति रेगर उम्र 36 साल निवासी जवाहर नगर खानपुरा थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना मदनगंज 02, सिविल लाईन 01, कुल 03, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना सिविल लाईन 02, कूल 02, 510 मे एक्ट मंे थाना, मसूदा 09, कूल 09, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना मसूदा 01, सिविल लाईन 01, कूल 02,

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना सरवाड 01, मसूदा 02, गंज 01,रामगंज 01, कुल 05,
13 आरपीजीओ में थाना,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/21 एन डी पी एस एक्ट मे थाना रामगंज 02, कुल 02
3/25 आर्म्स एक्ट मे कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!