अवैध षराब के साथ चार गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना पीसांगन में नरेन्द्र पुत्र तोताराम जाति रेगर उम्र 38 साल निवासी सराधना पुलिस थाना मांगलियावास जिला अजमेर को एक सफेद कटे में दो पेटी देषी षराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा न 111/16 धारा 19/54 राज आब अधि में दर्ज कर 96 पव्वो को जमा मालखाना किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में प्रभातीलाल ए.एस.आई. मय एच.सी. नूरसिंह कानि० सुनिल, कानि०करतार ईलाका गस्त करता हुआ चुंगी नाका सरवाड पहुंचा जहां पर मुखबीर ने प्रभातीलाल ए.एस.आई. को ईत्तला दी कि रिको एरिया पेट्रोल पम्प के पास तेजमल कुमावत नाम का व्यक्ति प्लास्टिक कट्टा मे अवैध देशी शराब के पव्वे भरकर राहगीरो को बेच रहा है। आदि ईत्तला से रिको एरिया पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे जहां पर मुताबिक ईत्तला मुखबीर के एक व्यक्ति रोड के किनारे हाथ में एक प्लास्टिक का थैला वजनी लिये बैठा मिला जो बावर्दी पुलिस जीप को देखकर भागने लगा जिसको घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम तेजमल पुत्र हरजी जाति कुमावत उम्र 19 साल निवासी धुन्धरी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर बताया। जिस पर हाथ में पकडा वजनी प्लास्टिक का थेला को चेक किया तो उक्त थेला में कुल 69 पव्वा प्लास्टिक देशी मदीरा सादा शराब के भरे मिले। जो उक्त देशी शराब का पव्वा बाबत उक्त तेजमल को लाने ले जाने परिवहन करने कब्जे में रखने का परमिट या लाईसेन्स मांगा तो कोई परमिट या लाईसेन्स नही होना बताया जो उक्त शक्स तेजमल का यह अपराध धारा19ध्54 राज० आबकारी अधिनियम की हद में पहुंचने पर जरिये फर्दात अवैध शराब को कब्जा पुलिस लिया गया जो उक्त 69 पव्वा देशी शराब का भरे हुये मिले । आदि पर मुकदमा नं. 254/16 दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मदनगंज में पावरलूम ऐरिया सुभाष कोलोनी के पास सार्वजनिक स्थान पर बिना लाइसेंस व परमीट के 40 पव्वे देशी सादा मदिरा ढोला मारु स्ट्रांग रखना व बैचने के आरोप मे 1 ओम सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी बरूण थाना पीलवा जिला नागौर हाल मालियो की ढाणी वार्ड नम्बर 09 जगदम्बा स्कूल के पास थाना गांधीनगर जिला अजमेर को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 218/16 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस थाना रामगंज में चन्द्रबरदाई नगर टैम्पू स्टैण्ड अजमेर पर बलदेव राम सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम अमित सोनी पुत्र श्री श्रद्वानंद सोनी जाति सोनी उम्र 28 साल निवासी चन्द्रबरदाई नगर जवाहर की नाडी वकील कोलोनी थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से 60 पव्वे देषी शराब के जप्त किये जाकर मु0नं0 195/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

छक्का दाना से जुआ खेलते आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में हिम्मत ंिसह स.उ.नि. द्वारा दौराने गष्तकिषन गुरनानी मोहल्ला में छक्का दाना से जुआ खेलते हुए 1. शकील अहमद पुत्र ईषाक अहमद जाति पठान उम्र 50 साल नि. देहलीगेट के बाहर थाना गंज अजमेर 2. जमील खान पुत्र सुद्दी खान जाति पठान मुसलमान उम्र 45 साल नि. 269 देवलान थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेष हाल सलीम पार्किग दरगाह रोड थाना गंज अजमेर 3. मो.नईम पुत्र लल्लन खां जाति पठान उम्र 40 साल नि. पीरनपुर मोहल्ला थाना कोतवाली जिला फतेहपुर हाल कमला बावडी थाना गंज अजमेर को जुआ रकम 3630 रूपये के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 201/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गंज में भंवरलाल स.उ.नि. द्वारा दौराने गष्त पुरानी बर्फ फैक्ट्री के पास में छक्का दाना से जुआ खेलते हुए 1. रामचन्द्र पुत्र धन्नोमल जाति सिंधी उम्र 55 साल नि. कुम्हार मोहल्ला थाना गंज अजमेर 2. भूरचन्द पुत्र मूलचन्द जाति सिंधी उम्र 55 साल नि. कुम्हार मोहल्ला थाना गंज अजमेर को जुआ रकम 170 रूपये के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 203/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसूदा में सावंर मल पुत्र जयनायाण जाति जाट उम्र 41 साल निवासी पुलिस थाने के सामने नीम का थाना जिला सीकर हाल हैडकानि पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर ने दौराने गस्त कार्यवाही के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 1. कलवंत सिंह पुत्र मंगल सिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी कुशलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. विक्रम पुत्र नारायण जाति रावत उम्र 19 साल निवासी कुशलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 3. सुमेर पुत्र प्रेमसिंह जाति रावत उम्र 26 साल निवासी कुशलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 13 आर पी जी ओ में गिरफतार किया जाकर जुआ रकम 260 रूपये व ताश पत्ती को जप्त की जाकर प्रकरण सं 192/16 धारा उपरोक्त में दर्ज किया गया।

एक वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में मुल्जिम बीरमसिंह पुत्र अजीमा जाति रावत उम्र 70 साल निवासी रामपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर को गिरफ्तारी वारण्ट में गिरफ्तार किया गया ।

शांति व्यवस्था भंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में शांती व्यवस्था भंग करने पर नन्दलाल पुत्र मुन्ना लाल जाति हरिजन उम्र 33 साल निवासी वैष्णव छात्रावास के पिछे सुभाषनगर खानपुरा रोड़ पुलिस थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

चलती स्कूटी पर बैठी महिला से बैग छीनने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज में रेल्वे अस्पताल के पास रामगंज अजमेर प्रार्थीया ममता पत्नि पुखराज पंवार जाति माली उम्र 29 साल निवासी म0न0 466 पुरानी चुंगी नाका तारागढ रोड थाना रामगंज अजमेर अपनी भतीजी के साथ अपनी स्कूटी पर सामने खरीदने हेतू बाजार जा रही थी तब रेल्वे अस्पताल के पास रामगंज अजमेर पर एक मोटरसाईकिल नं0 आरजे 01 एसडी 8543 पर आये तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उक्त प्रार्थीया के भीतीजी के हाथ मे से बैग छीनकर भाग गये जिसके प्रार्थीया की भतीजी के भी चोट लगी है उक्त बैग में 7000 रू नगद व एक मोबाईल व एक चंादी की पायजेब जोडी आधार कार्ड व पैन कार्ड थी जिस पर प्रार्थीया श्रीमति ममता की रिपोर्ट पर मु0न0 194/16 धारा 394 भादस मे दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, कुल, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 01, कूल 01, 510 मे एक्ट मंे थाना कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, रामगंज 01, कुल 01,
13 आरपीजीओ में थाना, मसूदा 03, गंज 05, कुल 08,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, मदनगंज 01, पीसांगन 01, सरवाड 01, रामगंज 01, कुल 04
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, मसूदा 01, कुल 01,
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!