अजमेर NSUI द्वारा एक मुहिम “रौशनी” की शुरुआत

nsuiअजमेर NSUI द्वारा एक मुहिम “रौशनी” की शुरुआत की गयी है
इस मुहीम में आप सभी भाइयो के सहयोग की ज़रुरत है,
दुनिया में नेत्र हीन लोगो की संख्या भारत में सबसे ज़्यादा 1,50,00,000 है,जो की दुनिया में नेत्र हीन लोगो की संख्या है 1 तिहाई है. अगर भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपनी मृत्यु के पश्यात अपनी आँखें दान करे तो 11 दिनों में एक भी नेत्र हीन ना रहे.
आओ मिलकर नेत्र दान का संकल्प लें और इस मुहीम में हमारा साथ दें जिस से भारत में एक भी व्यक्ति बिन रौशनी के ना रह सके.
भाइयो आँखों की कीमत वो ही समझ सकता है जिसके पास देखने के लिए आँखें ना हो.
एक पल के लिए सोच के देखें की एक दिन भी आप बिन आंखों के रह सकते हैं ? नहीं ना सोच के भी डर लगता है,
तो ज़रा सोचिये उन छोटे बच्चों के बारे में जिनको सात रंग कैसे होते हैं नहीं पता,
खूबसूरती क्या होती है नहीं पता (उनके लिए खूबसूरती एक अँधेरा है, सिर्फ एक एहसास है.
हम 5 मिनट आँखों पर पट्टी बंद के नहीं चल सकते और उनके लिए पूरी उम्र ऐसे ही निकलती है आप के एक संकल्प से आप इन बच्चों की दुनिया बदल सकते हैं उनके जीवन को रोशनी से सजा सकते हैं.
अगर आप दुनिया में बदलाव लाना चाहते हैं तो आपको उस बदलाव का हिस्सा खुद बनना होगा तभी ये मुमकिन हो सकेगा
हमारी इस मुहीम से जुड़ना चाहते हैं तो हमे इन नंबरों व्हाट्सप्प कर सकते हैं :
दिव्येंद्र सिंह जादौन : 9602345607
ईश्वर राजोरिया: 9351165743
दीपक धानका:8742830030
राहुल चांवरिया:7734865984

error: Content is protected !!