अपहरण कर मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना क्रिष्चनगंज मेें पर्चा बयान मजरुब वरुण चौधरी पुत्र स्व श्री तुलसीराम उम्र 27 साल जाति जाट निवासी खिलेरियों की ढाणी रोहिण्डी थाना परबतसर जिला नागौर हाल.26 कृष्ण विहार कुन्दर नगर थाना सिविल लाईन अजमेर हाल उपचारत केज्यूल्टी वार्ड जे एल एन एच अजमेर मुर्तिब: जे एल एन एच अजमेर ने दरियाप्त पर पर्चा बयान दिये कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हूं एवं जयपुर में जोब करता हुं फेसबुक पर मेरी आकांक्षा नाम की लडकी से दोस्ती हो गई। जिससे मैं बातचीत करने लग गया। आज में अजमेर में ही था व आकांक्षा से बात हुई तो उसने कहा कि कही घुमने चलते है इस पर में आगरा गेट आ गया व आकांक्षा भी वही आ गई आगरा गेट से मैने केब किराये पर ली व पुष्कर घुमने चले गये कैब वाले को फ्री कर दिया हम पुष्कर घुमे व दोपहर बाद किराये की दूसरी गाडी करके वापस आ रहे थे तो पुष्कर घाटी में प्रताप स्मारक के पास आये तो वैगनार गाडी आई व मुझे आकंाक्षा ने कहा कि मेरे दोस्त आ गये है अपन इस गाडी मैं बैठ जाते है व टेक्सी को वापस भेज देते है इस पर मैं वैगनार गाडी में बैठ गया व आकांक्षा भी बैठ गई गाडी में तीन जने बैठे हुए थे एच के एच स्कुल के पास आकंाक्षा गाडी से उतर गई व कहा कि मेरे यही काम है ये लोग तुम्हे कुन्दन नगर छोड देगें । फिर रवाना हो गये व मैंने फोन निकाला तो गाडी में बैठे लडको ने मुझसे फोन ले लिया व मुझे हाईवे के पास कायड विश्राम स्थली ले गये वहां एक वरना गाडी भी आ गई जिसमें 4-5 जने थे उनमें रवि व मनिष पुत्र रामस्वरुप माली लोहाखान वाले भी थे वहां मुझे उतारकर सबने मेरे साथ लोहे के पाईप व सरियों से पीटा जिससे मेरे पूरे शरीर पर चोटे आई है बाद में मुझे वापस गाडी में डालकर लाये व लोहागल रोड शास्त्रीनगर पर पटककर चले गये मेरा पर्स व मोबाईल भी वे लोग लेकर चले गये मेरे पैरो, हाथों व छाती पीठ व जांघो पर कई चोटे लगी है दोनों गाडीयों में लगभग 7-8 लडके थे जिनमें से मैं रवि व मनिष को जानता हूं सभी ने एक राय होकर मेरे साथ मारपीट की है व मुझे जबरदस्ती उठाकर ले गये व मुझे गंभीर चोटे पहुॅचाई जिससे मेरे पूरे शरीर पर गम्भीर चोटे लगी है फर्द पर्चा बयान लफज व लफज बोले अनुसार पढकर सुनाया सुन समझ सही होना स्वीकार कर अपने हस्ताक्षर किये। उगमाराम आई ओ थाना क्रि. गंज अजमेर हाल केम्प जे एल एन एच अजमेर कार्यवाही पुलिस उपरोक्त पर्चा बयान मजरुब श्री वरुण चौधरी पुत्र स्व श्री तुलसीराम उम्र 27 साल जाति जाट निवासी रोहिण्डी थाना परबतसर जिला नागौर हाल.26 कृष्ण विहार कुन्दर नगर थाना सिविल लाईन अजमेर के जे एल एन एच अजमेर से मजरुब के बोले अनुसार लिखे गये पर्चा बयान से मामला जुर्म धारा 143,323,379,365 आइ पी सी के वकू में आना पाया जाता ह पर्चा बयान पर मु.न. 331/2016 धारा 143,323,379,365 आइ पी सी पंजीबद्व कर अनुसंधान आरम्भ किया।दोराने बाद अनुसंधान अभियुक्तगण 1. हितेश उर्फ गडुरिया पुत्र विजय बुधवानी उम्र 22 साल नि. 1झ9 वैशाली नगर अजमेर 2 निसार हुसैन पुत्र मोइनुदीन खान उम्र 24 साल जाति मुसलमान निवासी देहली गेट के अन्दर थाना गंज अजमेर 3. रवि पुत्र रामस्वरूप् उम्र 25 निवासी म.न. 157 सैनी जनरल स्टोर के पास शास्त्री नगर अजमेर 4. समीरसिंह उर्फ शेरू पुत्र अमरसिंह जाति रावत उम्र 22 वर्ष निवासी लोहागल अजमेर को गिरफ्तार किया गया व इनके कब्जे से दो गाडिया जप्त की गयी ।

एक्टिवा स्कूटी चोरी, मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे दिनंाक 03.08.16 को आडू जाट होटल एनएच 8 दौराई अजमेर से प्रार्थी महेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र सवाईराम चौधरी जाति जाट उम्र 52 साल निवासी आडू जाट होटल एनएच 8 दौराई थाना रामगंज अजमेर की एक्टिवा गाडी नं0 आरजे 01 एसएन 5072 को को चोरी कर ले जाने के संबध मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर मु0न0 253/16 धारा 379 भादस मे दर्ज किया गया।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में् एस.आई. रणजीतसिंह मय जाप्ता कानि. राकेश न. ीप चालक रामनिवास मय जीप सरकारी अनुसंधान बॉक्स के वास्ते ड्यूटी हार्डकोर व गश्त हेतु थाना से रवाना होकर हार्डकोर को थाना क्षेत्र से एस्कोर्ट के बाद हल्का गश्त करता हुआ माकड़वाली तिराहा समय 7.15 पी.एम. पर पहुॅचा। व नाकाबंदी के समय 8.20 पी एम पर मुखवीर खास ने मन एस.आई. रणजीतसिंह को ईतल्ला दी कि श्यामलाल उर्फ श्यामा हरिजन नि. इन्दिरा कॉलोनी क्रि.गंज अजमेर अपने मकान में अवैध शराब बेच रहा है। उक्त ईत्तला पर मन एस आई रणजीतसिंह मय जाब्ता के चौकी क्रि.गंज पहुॅचा। जहॉ से गजेन्द्र गौरा न. 612 को बुलाया गया व हमराह साथ लेकर रवाना हुआ। तथा रास्ते में गजेन्द्र गौरा कानि. को दो स्वतंत्र गवाह लाने हेतु भेजा गया। मन एस आई मय जाब्ता के मकान शयामलाल उर्फ श्यामा के पास गली में पहुॅचा। तब गजेन्द्र गौरा ने आकर बताया कि कोई कोर्ट कचहरी के चक्कर में कोई गवाह नही बनना चाहता है। चूकि ईत्तला विश्वसनीय होने के कारण अविलम्ब श्यामा हरिजन के घर की तलाशी लेना आवश्यक होने पर और तलाशी वारंट प्राप्त करने में समय लगने व माल के खुर्द बुर्द करने की संभावना के कारण श्यामा हरिजन को मुखवीर ईतल्ला से अवगत कराया जाकर बिना वारंट उसके घर की तलाशी ली गई तो श्यामा हरिजन के घर के बरामदे में रखा एक लकड़ी की सेटठी बॉक्स को खोलकर चैक किया तो भारी मात्रा में देशी, अग्रेजी शराब व बीयर मिली। जिनको चैक किया गया तो 19 बोतल बीयर ज्न्ठव्त्ळ ैज्त्व्छळ 650 डस् की मिली जिसमें से एक बीयर बोतल को बतौर रासायनिक परीक्षण हेतु निकाल कर उक्त बोतल को शील्ड मोहर चीट चेपा कर मार्का ए अंकित किया तथा शेष 18 बोतल बीयर को एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर शील्ड मोहर कर चीट चेपा कर मार्का ए-1 अंकित किया गया। बीयर किंग फिशर स्टोंग की 24 बोतल मिली प्रति बोतल 650 एम.एल. की है जिनमें से एक बोतल को रासायनिक परिक्षण हेतु निकाल कर मार्का बी अंकित किया गया। बाकी शेष 23 बोतलो को एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर मार्का बी-1 दिया गया व चिट चेपा किया गया। डब् क्वूमससे छव्ण् 1 के पव्वे व्हीसकी के 17 मिले जिनमें से एक पव्वा को रासायनिक परीक्षण हेतु निकाल कर मार्का सी अंकित किया व चिट चेपा किया गया। बाकी शेष 16 पव्वो को एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर चिट चेपा लगाकर शील्ड मोहर किया गया व मार्का सी-1 अंकित किया गया। बेग पाईपर विस्की के 8 पव्वे मिले जिनमें से एक पव्वा को रासयनिक परीक्षण हेतु निकाल कर चिट चेपा किया व मार्का डी अंकित किया गया। तथा शेष 7 पव्वों को एक प्लास्टिक की थैली में रखकर चिट चेपा किया व मार्का डी-1 अंकित किया गया। ऑफीसर चोईस विस्की के 4 पव्वे मिले जिनमें से एक पव्वा को रासायनिक परीक्षण हेतु निकालकर चिट चेपा कर मार्का ई अंकित किया। शेष 3 पव्वों को एक प्लास्टिक की थैली में रखकर चिट चेपा कर मार्का ई-1 अंकित किया गया। 8 पी एम विस्की के 13 पव्वे मिले जिनमें से एक पव्वे को रासायनिक परीक्षण हेतु निकाल कर चिट चेपा कर मार्का एफ अंकित किया गया। शेष 12 पव्वों को एक प्लास्टिक के थैले में रखकर चिट चेपा कर मार्का एफ-1 अंकित किया गया। देशी शराब घुमर के 48 पव्वे मिले जिनमें से 1 पव्वा को रासायनिक परीक्षण हेतु निकाल कर चिट चेपा कर मार्का जी अंकित किया गया। शेष 47 पव्वों को एक प्लास्टिक के थैले में रखकर चिट चेपा कर मार्का जी-1 अंकित किया गया। देशी शराब रजवाडा स्पेशल के 45 पव्वे मिले जिनमें से एक पव्वा को रासायनिक परीक्षण हेतु निकाल कर चिट चेपा लगाकर मार्का एच अंकित किया । शेष पव्वों को एक प्लास्टिक के थैले में रखकर चिट चेपा मार्का एच-1 अंकित किया गया। फर्द पर नमुना शील अंकित की गई। अभियुक्त श्यामलाल उर्फ श्यामा पुत्र श्री हरिविनोद उम्र 40 वर्ष जाति हरिजन निवासी इन्दिरा कॉलोनी क्रि.गंज अजमेर से उक्त शराब का लाईसेंस व परमीट मांगा तो अपने पास कोई लाईसेंस व परमीट होना नही बताया। अतः श्यामलाल उर्फ श्यामा का यह फैल अन्तर्गत धारा 19/54 त्।श्रण् म्ग्ण् ।ब्ज् में आने पर संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराकर चैक लिस्ट तैयार कर नियमानुसार जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। अतः मुकदमा न.343/16 धारा 19/54 त्।श्रण् म्ग्ण् ।ब्ज् में पंजीबद्व किया गया ।दौराने अनुसंधान अभियुक्त के कब्जे से 19 बोतल बीयर ज्न्ठव्त्ळ ैज्त्व्छळ 650 डस् व किंग फिशर स्टोंग बीयर की 24 बोतल व डब् क्वूमससे छव्ण् 1 के 17पव्वे व्हीसकी के बरामद किये गये।

जुआ खेलते एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में ए.एस.आई. प्रभातीलाल रामनिवास विजेन्द्र मय जीप सरकारी चालक के मय अनुसंधान बाक्स के वास्ते गस्त एवं जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना से रवाना होकर ईलाका गस्त करता हुआ दरगाह बाजार पहुंचा तो जहां पर मुखबीर खास मन ए.एस.आई. को सूचना दी कि एक व्यक्ति मामू साहब की दरगाह के पास रुपये पैसो से हार जीत का दाव लगा कर मीलन की सट्टा की पर्चीया काट रहा है।उक्त ईतला से हमराहीयान को अवगत कराया गया व रामनिवास को स्वतन्त्र गवाह लाने हेतु रवाना किया गया जो थोडी देर में वापस आकर बताया कि कोई भी व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर में गवाह बनने को तैयार नही है। जिस पर रामनिवास 5 विजेन्द्र को गवाह मामूर मुताबिक मुखबीर ईत्तला मामू साहब की दरगाह के पास पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति रुपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पर्ची काटता नजर आया। जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा तो ज्यों कि त्यों खडा रहने की हिदायत दी व हमराही जाप्ता के घेरा देकर रोका व नाम पता पूछा तो अपना नाम मोहम्मद अनीस पुत्र श्री अब्दुल हारुन जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बडा मोहल्ला सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर बताया जिसके दाहिने हाथ में एक बाल पैन व एक सट्टा पर्ची जिस पर दिनांक 21.10.16 एम.ओ. व अकं 28/20, 17/10, 5/40, 58/10, 30/20, 19/20, 66/30, 48/20, 68/35, 44/20, 80/25, 29/30, 15/25, 50/50, रुपये 355 लिखे हुये मिले व पेन्ट की जेब में दाब पेच के 355 रुपये मिले जो उपरोक्त का यह कृत्य जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की हद में पहुचने पर कुल रकम 355 रुपये व बाल पैन व सट्टा पर्ची को बतोर वजह सबुत जब्त कर खाखी लिफाफा में डालकर शील्ड मोहर कर मार्का ए अंकित किया गया। फर्द पर नमुना शील अंकित की गयी मुल्जिम मौहम्मद पंवार को जरिये फर्द गिरफ्तार के अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया। आदि पर मुकदमा नं.325/16 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।

केरोसीन डाल कर मेरे को जलाने का प्रयास किया
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में दोराने ईलाज पुजा पत्नि नवल जाति सासी उम्र 20 साल निवासी लोहरवाडा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर ने रा.सा.चि. नसीराबाद मे पर्चा बयान किया कि मेरे काका ससुर व उसकी पत्नि धापुडी व शिव रतन का भाई लली ने मैरे द्वारा पडोसी प्रमेश से बात करने की बात को लेकर मेरे उपर केरोसीन डाल कर मेरे को जला दी । आदि पर मु0न0 359/2016 धारा 304 बी ताहि मे दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले पुलिस एक्ट 185 में थाना भिनाय 1,कुल 01 60 की कार्यवाही में थाना,भिनाय 2,कोतवाली 5, कूल 07 510 की कार्यवाही मेें थाना मसुदा 2, कुल 02 व अन्य एमवी में थाना,भिनाय 4,बांदरसिदंरी 3,कोतवाली 13, कुल 20
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, कुल
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना कुल
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, क्रिष्चनगंज 1,कुल 1
13 आरपीजीओ मंे थाना,सरवाड 1,कुल 01
पोस्को एक्ट में थाना, कुल

स्थाई वारन्टी में थाना कुल
काली फिल्म वाहनों के चालान थाना कुल

error: Content is protected !!