धारा 151 सीआरपीसी में 1 गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना किषनगढ में प्रार्थिया अंजू यादव का परिवाद प्राप्त होने पर दोराने जांच आरोपी गोपाल पुत्र मोहनलाल जाति यादव उम्र 31 साल निवासी सिलोरा पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर को समझाने का प्रयास किया मगर उक्त गैरसायल कह रहा था कि मेरी औरत ने मेरे खिलाफ थाने मे रिपोर्ट कैसे कर दी मै तो इसको घर जाते ही थाने मे रिपोर्ट करने का सबक सिखाउंगा जिसको धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
52 पव्वे देषी शराब जप्त, मुल्जिम गिरफतार
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत समदर सिंह सउनि मय जाप्ता द्वारा रामदेव मंदिर नाले के पास फरीदाबाग रोड भगवानगंज अजमेर पर दबिष देकर मुल्जिम अजय पुत्र दिलीप चन्द्र जाति रेगर उम्र 32 साल निवासी पानी की टंकी के पीछे पुरानी चांदमारी पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 52 पव्वे देषी शराब जप्त की जाकर मुल्जिम को गिरफतार कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 80/17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

शांती व्यवस्था भंग करने पर 2 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- साजन पुत्र बाबू जाति चीता उम्र 38 साल निवासी आगला कांकड थाना रामगंज अजमेर 2- हरि पुत्र जल्ला जाति चीता उम्र 39 साल निवासी आगला कांकड थाना रामगंज अजमेर धारा 151 जाफौ मे गिरफतार किया गया।
31 वर्षीय युवक लापता, गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में सीयाराम नगर चन्द्रबरदाई वार्ड नं. 23 म0न0 670 अजमेर से प्रार्थी मोहन लाल सोलंकी पुत्र अजयपाल जाति खटीक उम्र 65 साल निवासी सीयाराम नगर चन्द्रबरदाई वार्ड नं. 23 म0न0 670 अजमेर का लडका नाथूलाल उम्र 31 साल जो दिनंाक 06.03.17 को 11.30 ए.एम. पर घर से काम पर जाने की बात कह कर गया था जो आज दिनंाक तक वापस घर पर नही आया जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर एमपीआर नं. 10/17 दिनंाक 09.03.17 दर्ज किया गया।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में मुल्जिम लादूसिंह पुत्र बालूसिंह जाति रावत उम्र 70 साल निवासी कानपुरा रावतान थाना मसूदा जिला अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध सादा देषी मदिरा 56 पव्वे रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफतार किया जाकर प्रकरण सं. 43/17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!