वृक्षारोपण से वातारण षुद्ध व प्रदूषण मुक्त होगा – हेडा

IMG-20170730-WA0021अजमेर-30 जुलाई-वृक्षारोपण करने से हम वातावरण को षुद्ध व प्रदूषण मुक्त करते हैं और हर वृक्ष में आषधि भी है जिससे हम स्वस्थ रहते हैं। प्रकृति ने सदैव हमे दिया है ऐसे विचार भारतीय सिन्धु सभा की ओर से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर वृक्षारोपण करते हुये अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष षिव षंकर हेडा ने कहे। उन्होने अपना संस्थान के मार्गदर्षन में भारतीय सिन्धु सभा की ओर से अलग अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण के कार्य की सराहना की।
पार्षद ज्ञान सारस्वत व प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि विकास समितियों व सामाजिक संस्थानों के सहयोग से वृक्षारोपण किया जा रहा है और जन्म दिन पर एक पेड लगाकर परिवारों को जोडा जा रहा है। महानगर अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक, नाका मदार, धोला भाटा में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है और प्रत्येक पेड की देखभाल एक एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में हिंगलाज माता व जगद्गुरू श्रीचन्द्र की पूजा की गई जो लक्षमणदास दोलताणी ने करवाई। ईकाई अध्यक्ष नारायण सोनी, एडवोकेट महेष सावलाणी, कर्मचारी नेता रणधीर सिंह कच्छावा, गायक कलाकार घनष्याम भगत रमेष मेंघाणी, प्रकाष लाला चेतन षिवनाणी, सुनील जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(महेष टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.09413691477

error: Content is protected !!