सभी तैयारियां पूरी, 81 टेबल पर होगी मतगणना

अजमेर, 30 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के लिए एक फरवरी को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 81 गणना टेबल पर सम्पन्न कराई जाएगी। मतगणना प्रातः 8.00 बजे शुरू होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया है। उन्होंने बताया कि मतगणना 81 टेबलों पर सम्पन्न होगी। डाक मत पत्रों की गणना के लिए 5 टेबल राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के सिविल ब्लॉक सी-13 में निर्धारित की गई है। इसी तरह दूदू विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबलों पर सिविल ब्लॉक सी-14 में होगी। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर मेन ब्लॉक एम-32 प्रथम तल में होगी। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबलों पर सिविल ब्लॉक सी-5 में होगी। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर इलैक्ट्रॉनिक ब्लॉक ईएल-7 ग्राऊण्ड फ्लोर में होगी। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर इलैक्ट्रॉनिक ब्लॉक आईई-17 प्रथम तल में होगी। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर इलैक्ट्रॉनिक ब्लॉक ईएल-09 ग्राऊण्ड फ्लोर में होगी। मसूदा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबलों पर मेन ब्लॉक एम-37 प्रथम तल में होगी। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर मेन ब्लॉक एम-21 ग्राऊण्ड फ्लोर में होगी।

संसदीय क्षेत्र में हुआ 65.59 प्रतिशत मतदान

अजमेर, 30 जनवरी। सोमवार 29 जनवरी को आयोजित लोकसभा उपचुनाव के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र में 65.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 65.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान नसीराबाद में 71.38 तथा न्यूनतम अजमेर उत्तर में 55.85 प्रतिशत रहा। ससंदीय क्षेत्र के 18 लाख 40 हजार 657 मतदाताओं मे से 12 लाख 7 हजार 255 ने मतदान किया। नौ लाख 41 हजार 238 पुरूषों मे से छः लाख 34 हजार 965 तथा 8 लाख 99 हजार 397 महिलाओं मे से 5 लाख 72 हजार 290 ने मताधिकार का उपयोग किया। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में ही सर्वाधिक पुरूषों ने 72.53 तथा महिलाओं ने 70.19 प्रतिशत मतदान किया। इसी प्रकार अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 59.47 प्रतिशत पुरूषों तथा 52.17 प्रतिशत महिलाओं ने मत डाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूदा में 65.71 प्रतिशत मतदान हुआ यहां 2 लाख 55 हजार 826 मे से एक लाख 68 हजार 110 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केकड़ी में 67.21 प्रतिशत मतदान हुआ यहां 2 लाख 45 हजार 9 मतदाताओं मे से एक लाख 64 हजार 681 ने मत डाले। अजमेर दक्षिण में 59.46 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2 लाख 3 हजार 313 मे से एक लाख 20 हजार 896 ने वोट डाले। अजमेर उत्तर में 55.85 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2 लाख 3 हजार 331 मे से एक लाख 13 हजार 557 ने वोट डाले।

इसी प्रकार दूदू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 29 हजार 47 मे से एक लाख 55 हजार 481 ने मतदान किया। जो 67.88 प्रतिशत है। पुष्कर में 2 लाख 25 हजार 758 मे से एक लाख 54 हजार 51 ने मतदानर किया जो 68.24 प्रतिशत है। किशनगढ़ में 2 लाख 63 हजार 354 मे से एक लाख 76 हजार 992 ने मतदान किया जो 67.21 प्रतिशत है तथा नसीराबाद में 2 लाख 15 हजार 19 मे से एक लाख 53 हजार 487 ने मतदान किया जो 71.38 प्रतिशत है।

अजमेर संसदीय क्षेत्र में 2 लाख 4 हजार 417 ने मतदाता परिचय पत्र, 8 लाख 87 हजार 163 ने वोटर स्लीप तथा एक लाख 15 हजार 675 ने अन्य दस्तावेजो से अपनी पहचान सत्यापित की। ब्रेल संकेतो का उपयोग 7 मतदाताओं ने किया। इनमें पुष्कर तथा किशनगढ़ से एक-एक एवं मसूदा से 5 मतदाता है। दृष्टिबाधित 398 व्यक्तियों ने सहयोगी के माध्यम से मतदान किया। दूदू क्षेत्र में सर्वाधिक101 तथा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 14 दृष्टिबाधितों ने सहयोगी चुना।

इसी प्रकार संसदीय उपचुनाव में एक हजार 939 कंट्रोल यूनिट्स का इस्तेमाल किया गया। मसूदा क्षेत्र में सर्वाधिक 284 तथा अजमेर दक्षिण क्षेत्र में न्यूनतम 181 कंट्रोल यूनिट्स उपयोग में आयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 132 व्यक्तियों ने निविदत्त मत उपयोग में लिए। नसीराबाद में 66, अजमेर उत्तर में 20, केकड़ी में 13, अजमेर दक्षिण में 11, पुष्कर में 7 तथा दूदू, किशनगढ़ एवं मसूदा में 5-5 व्यक्तियों को निविदत्त मत पत्र जारी किए गए।

error: Content is protected !!