विकास के सपने को भाजपा कर रही पूर्ण्- गौतम

केकड़ी,
नगर पालिका केकड़ी द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप अंबेडकर भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आज नेहरू धर्मशाला में संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम की अध्यक्षता के मुख्य आतिथ्य पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल रेगर थे।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अम्बेडकर जयंती की बधाई देते हुए सभी को कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी नगर पालिका क्षेत्रों में अंबेडकर भवन की सौगात दी है जो बहुत अच्छी पहल है अब गरीब तबके के परिवार भी अपने सामूहिक कार्यक्रम यहां सम्पन्न कर सकेगे यहां 48 लाख की लागत से भवन का निर्माण होगा साथ ही में बधाई दूंगा पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल व पालिका बोर्ड को जिन्होंने इसे ओर आगे बढाते हुए यहां एक करोड़ रुपये ओर लगाकर नेहरू धर्मशाला का नवीनीकरण की योजना और बनाई है जिससे यह भव्य व सुविधा सम्पन्न हो जाएगी,साथ ही राजस्थान की सभी नगर पालिकाओं में मुख्यमंत्री राजे ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है इसके तहत केकड़ी में भी लगभग 120 कर्मियो की भर्ती होगी जिसके फार्म 16 अप्रेल से एक माह तक भरे जाएंगे व पूर्ण पारदर्शिता से जिलाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी लॉटरी से इनका निर्धारण करेगी इससे हमारे अनुसूचित जाति के परिवारों को रोजगार मिलेगा,पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि पालिका सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर हर तबके के विकास के लिए कटिबध्द है और केकड़ी नगर में सड़के नालिया,स्टेडियम सहित करोड़ो के विकास कार्य हुए है जो अपने आप मे रिकार्ड है,कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामस्वरूप झारोटियां गिर्राज चावला,जितेंद्र बोयत ,महेश बोयत ने भी अपने सम्बोधन में राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यो के प्रति संसदीय सचिव गौतम व पालिकाध्यक्ष मित्तल का धन्यवाद ज्ञापित किया।कैकर्म के तहत विधिविधान से मंत्रोच्चार केे बीच भवन के लिए भूमि पूजन किया गया,इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के सेंकडो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!