11 क्विंटल तरबूज़ों का सामान्य नागरिकों में वितरण किया गया

अपने आदर्श वाक्य (साहस…..सेवा…..समृद्धि) को साकार करते हुए सिंधी युवा संघ, अजमेर संस्था द्वारा आज दिनांक 25 अप्रैल 2018 को शाम 5 बजे से पूज्य उडेरो लाल मंदिर, हासी बाई धर्मशाला के पास, आशागंज अजमेर पर करीब 1100 किलो या 11 क्विंटल ठन्डे मीठे तरबूज़ों का भगवान झूलेलाल की कृपा से सामान्य नागरिकों में प्रेमपूर्वक वितरण किया गया I मार्ग से गुजरने वाले प्रत्येक बंधु, चाहे वे पैदल हों या वाहन सवार, को आग्रहपूर्वक रोककर उन्हें तरबूज़ वितरित किये गए, इस दौरान संस्था के मेहनती युवाओं ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखा तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के, बहुत ही व्यवस्थित रूप में संपन्न हुआ I मानवता की भावना से प्रेरित इस कार्यक्रम का आयोजन सर्व समाज की सेवा, समानता की भावना के विस्तार तथा ऊर्जावान युवकों को समाज सेवा में भागीदार बनाने के उद्देश्य से किया गया जिसका कि समस्त नागरिकगण ने भरपूर लाभ उठाया I यह संस्था का पहला सार्वजानिक कार्यक्रम था I
विदित हो कि यह संस्था सिंधी समाज के ऊर्जावान युवाओं का एक ऐसा मंच है जिसमें प्रत्येक सदस्य संगठित होकर विभिन्न सामाजिक विषयों पर एक साथ मिलकर कार्य करने की भावना से जुड़ा हुआ है I सिंधी समाज के युवाओं को एक सूत्र में पिरोकर समग्र भारतीय समाज के एकत्व को सुदृढ़ करने में अपना सहयोग देने के उद्देश्य से इस संस्था का निर्माण किया गया हैI यह एक गैर राजनैतिक संस्था है जो सामाजिक समरसता, एकात्मवाद, मानवता तथा वसुधैव कुटुम्बकम के मूल्यों पर कार्य करती है I
आने वाले समय में अधिक से अधिक सिंधी युवाओं को जोड़कर दूरगामी परिणाम वाले सामाजिक कार्य करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम को पूर्णता दी गई I संस्था के सभी युवा सहभागियों ने इस आयोजन की सफलता के लिए भरपूर आर्थिक सहयोग और आपसी परिश्रम प्रदान दिया जिसके कारण यह कार्यक्रम अपने “मानव मात्र की सेवा” के संकल्प को पूरा करने में सफल रहा I इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद बेहरानी, प्रदीप दातवानी, श्याम लालवानी, सुनील लालवानी, मनोज झामनानी, नितेश खेमचंदानी, जय चन्दानी, ललित खत्री, हितेश उतवानी, मुकेश पारवानी, निक्कू कोरानी, किशन बालानी, शेरू भैया आदि ने व्यक्तिगत रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कीं I श्री रमेश गगनानी तथा श्री खेमचंद नारवानी का योग्य मार्गदर्शन रहा I
आप श्री इस संस्था के उक्त कार्यक्रम की कवरेज को जनता में प्रकाशित और प्रसारित करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे, ऐसी आशा है I

हितेश मंगलानी
जनसम्पर्क प्रभारी (ad hoc) 9085334800 (mobile)

error: Content is protected !!