सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती अवसर पर 15 दिवसीय कार्यक्रम

अजमेर 25 अप्रैल। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश यथा 12 मई, 2018 शनिवार को सांय 6 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह के रूप में तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर मनाई जायेगी। जिसमें नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, शोद्ध केन्द्र, अजमेर डेयरी का सहयोग रहता है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा 15 दिवसीय कार्यक्रम आगामी 29 अप्रैल से 12 मई 2018 तक आयोजित किया जायेगा। इसी कड़ी में जयंती अवसर पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को ओर अधिक जाग्रत करने के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह दोनों प्रतियोगिता विद्यालयी स्तर पर आयोजित की जायेगी। देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता दिनांक 04 मई 2018 शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी (सेन्ट्रल गर्ल्स) में और सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता 07 मई 2018 सोमवार को प्रातः 9 बजे से मोईनिया ईस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जायेगी।
यह दोनों प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) और कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) के लिये आयोजित होंगी। देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता में विद्यालयों से कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 और वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के लिये केवल 3-3 प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे। चित्रकला रंग भरो प्रतियोगिता में विद्यालयों से कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 और वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से अधिकतम प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। रंग एवं बु्रश प्रतिभागी स्वयं लाएंगे। रंग भरने के लिए चित्र उपरोक्त समिति द्वारा उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 12 मई को होने वाले तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!