अवैध घुसपैठियों की धरपकड तेज करने पर जोर

अजमेर 18 मई आज प्रातः लगभग 4 बजे कुमार मोहल्ला लोंगिया क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति श्री छितरमल कि जघन्य हत्या की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव जिला महामंत्री रमेश सोनी सहित कार्यकर्ताओं ने जेएलएन अस्पताल जाकर मृतक तथा पीड़ित पुत्र जो कि इस हमले में घायल हो गए थे के उपचार आदि की समुचित व्यवस्था देखकर परिवार को हौसला बंधाया भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव तथा एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेडा के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह से मुलाकात कर चर्चा करते हुए बताया कि अजमेर में प्रशासन द्वारा लगातार जिस प्रकार से अवैध घुसपैठ के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है तथा 2017 में सर्वाधिक अवैध घुसपैठियों को पकड़कर सीमा पर भेजने का कार्य किया गया है इसे और अधिक गति देकर प्रभावी बनाने जाने की आवश्यकता है भाजपा नेताओं ने पुलिस व प्रशासन से चर्चा करते हुए लोंगिया क्षेत्र में तारागढ़ क्षेत्र नागफनी संपर्क सड़क के क्षेत्र में बसे हुए अवैध लोगों को चिन्हित कर सीमा पार भिजवाए जाने की बात कही जिस से अजमेर पूर्णतया अपराधमुक्त बन सके भाजपा नेताओं ने तारागढ़ क्षेत्र तारागढ़ से दरगाह आने के पैदल मार्ग पर अतिक्रमनों सहित नागफनी संपर्क सड़क में भी मादक पदार्थों कि तथाकथित खरीद फरोख्त पर नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही करने की मांग की है हालांकि जिला पुलिस प्रशासन ने पिछले दिनों अभियान चलाकर नशाखोरी अवैध घुसपैठियों के खिलाफ प्रभावी रूप से कार्यवाही की है आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नागफनी तारागढ़
अंदरकोट क्षेत्र में अवैध रूप से पहाड़ी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाए जाने तथा वहां पर बसावट कर निवास कर रहे लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने पर चर्चा की भाजपा नेताओं ने उपरोक्त क्षेत्रों में नियमित गश्त के साथ दरगाह चौकी का स्टाफ बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया साथ ही दरगाह के आसपास के क्षेत्रों में संकरी गलियों में चल रहे अवैध होटलों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने पर भी चर्चा की नागफनी संपर्क सड़क के पास किए जा रहे अवैध निर्माण को भी शीघ्र रुकवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने पर चर्चा की साथ ही तारागढ़ व नागफनी संपर्क सड़क पर स्थाई रूप से पुलिस चौकी स्थापित करने पर चर्चा करते हुए पृथ्वीराज चौहान स्मारक गढ़बीठली को अतिक्रमण से मुक्त करने पर चर्चा की आज प्रातः मौके पर आए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरके गोखरू के साथ ही जिला प्रशासन से भी कहां है कि अजमेर की आपातकालीन यूनिट 3 शिफ्टों में चल रही है तथा इन तीनों ही शिफ्टों में वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में एक सीएमओ की ड्यूटी भी स्थाई निश्चित रहती है लेकिन अधिकांश सीएमओ अपनी ड्यूटी के दौरान मौके पर मौजूद नहीं रहते जिससे आपातकालीन यूनिट में आए पीड़ितों को काफी कष्ट उठाना पड़ता है हालांकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अजमेर की आपातकालीन यूनिट को बड़े स्तर पर बनाकर एक ही स्थान पर एक्सरे सोनोग्राफी सीटी स्कैन व अन्य संबंधित जांचें करने का प्रस्ताव है तथा यह नई कैजुअल्टी लगभग बनकर पूर्ण भी हो गई और इसका लाभ संभाग स्तरीय चिकित्सालय होने के नाते सबको मिलेगा भाजपा ने आज प्रातः 4 बजे वाली शिफ्ट में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले सीएमओ के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की भाजपा ने आज हुए जघन्य हत्याकांड की दोषी हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है भाजपा प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद रासासिंह रावत जिला उपाध्यक्ष सोमरतन आर्य जिला महामंत्री रमेश सोनी जयकिशन पारवानी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर प्रीयाशील हाडा संदीप गोयल रचित कच्छावा अशोक यादव मंडल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी योगेश शर्मा राजेश शर्मा उमेश शर्मा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे

जिला प्रचार मंत्री
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!