परिषद् की साहित्य-संस्कृति यात्रा हुई आरंभ

दस सदस्यीय दल सोलह स्थलों का करेगा भ्रमण
अजमेर/अखिल भारतीय साहित्य परिषद् अजमेर जिला ईकाई द्वारा आज 18 मई को प्रातः 8 बजे से साहित्य-संस्कृति यात्रा आरंभ हुई। राजस्थान के विभिन्न स्थलों के साहित्यिक और सांस्कृतिक महत्व को समझने और उस पर चिन्तन करने के लिए इस यात्रा पर निकले दस सदस्यीय दल में कुलदीप सिंह रत्नू, छाया शर्मा, घीसूलाल सैनी, मनोज कुमार प्रजापति, प्रकाश भटनागर, मधु सैनी, रामगोपाल, केशव माथुर, दिलराज और संपतलाल शामिल हैं। दल का नेतृत्व कर रहे परिषद् की अजमेर ईकाई अध्यक्ष कुलदीप सिंह रत्नू ने बताया कि दल तीर्थगुरू ब्रह्माजी के दर्शन से प्रारंभ करते हुए मेड़ता में चारभुजानाथ मंदिर, भक्तशिरोमणी मीरांबाई के स्मारक, बुटाटी धाम के संत चतुरदास जी से भेंट, बड़माता मंदिर भड़ाना, नागौर शूरवीर राजा अमरसिंह की छतरी, करणी माता मंदिर देशनोक के दर्शन करेगा। मार्ग में सभी स्थलों के महत्व पर वहाँ के स्थानीय प्रबुद्धजन के साथ चर्चा करते हुए कहीं कहीं काव्यधारा बहाते हुए यह यात्रा देर रात को बीकानेर पहुँच गयी है।
बीकानेर में परिषद् के दो दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन में भी साहित्यकारों का यह दल शिरकत करेगा। अधिवेशन में राजस्थान के चार सौ से अधिक साहित्यकार भाग ले रहे हैं। बीकानेर के विभिन्न ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करते हुए दल गोठमांगलोद में दधिमाता के दर्शन करते हुए 20 मई को रात्रि तक अजमेर लौटेगा।
कुलदीप सिंह रत्नू जिला अध्यक्ष संपर्क-9414982406

error: Content is protected !!