व्यक्तित्व विकास शिविर 22 से

अजमेर ! अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा 10 से 17 वर्ष की आयु के बालक बालिकाओं के लिए पंचदिवसीय आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या मंदिर भगवान गंज में 22 मई शाम 5.30 बजे से किया जा रहा है। अंतिम चरण में शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन आयोजन स्थल पर ही किए जाएंगे। नगर प्रमुख रविंद्र जैन ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को सूर्य नमस्कार योग व्यायाम के साथ-साथ वैदिक गणित की तकनीकें एवं अध्ययन करने के वैज्ञानिक तरीका जैसे नोट्स बनाना, एकाग्रता, ध्यान एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने की यौगिक तकनीकें भी सिखाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त षिविर के मुख्य आकर्षण कथा लेखन, ग्रुप डिस्कषन, प्रेजेण्टेषन तथा व्यक्तित्व विकास के लिए मंथन सत्रों तथा नित्य भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में बालिकाओं के लिए विशेष आत्मरक्षा सत्र का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें भारत की विख्यात आत्मरक्षा विशेषज्ञ भाग्यश्री जिंदल प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
श्री जैन ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन अजमेर के मेयर श्री धमेन्द्र गहलोत करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि विद्या भारती राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष रामप्रकाष बंसल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी राजस्थान के सदस्य उमेष कुमार चौरसिया करेंगे।

(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
9414618062

error: Content is protected !!